बेटा शहीद हो गया, मां कैंसर से पीड़ित अब कौन बनेगा परिवार का सहारा ?

छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गए हैं. शहीद हुए इन 22 जवानों में सभी अलग-अलग राज्य और जिले के रहने वाले थे. जिनकी तैनाती छत्तीसगढ़ में थी.

0

छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गए हैं. शहीद (martyred) हुए इन 22 जवानों में सभी अलग-अलग राज्य और जिले के रहने वाले थे. जिनकी तैनाती छत्तीसगढ़ में थी. नक्सली हमले में शहीद (martyred) होने वालों में 2 जवान उत्तर प्रदेश के शामिल हैं. राजकुमार यादव गांव रौनोपल्ली जिला अयोध्या और धर्मदेव कुमार ग्राम थेकाहा चईका जिला चंदौली के रहने वाले थे. जवानों के शहीद होने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

अयोध्या के रहने वाले थे शहीद राजकुमार यादव

अयोध्या के रानोपाली गांव के रहने वाले शहीद राजकुमार यादव अपने घर में सबसे बड़े थे और घर की जिम्मेदारी उनके कंधों पर थी. इसके साथ ही शहीद राजकुमार यादव की मां कैंसर की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. ऐसे में अब परिवार के सामने घर कैसे चलेगा और बूढ़ी मां का इलाज कैसे होगा इसकी भी चिंता हैं.

आर्थिक मदद का ऐलान

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जवानों की शहादत पर शोक जताते हुए शहीद (martyred) जवानो के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक, शहीद जवानों के नाम पर गांव तक सड़क और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है.

यह भी  पढ़ें- बड़े एक्शन की तैयारी- गृह मंत्री ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, असम के कार्यक्रमों को किया रद्द

शहीद जवान धऱ्मदेव कुमार चंदौली जिले के रहने वाले थे

नक्सली हमले में शहीद हुए धर्मदेव कुमार चंदौली जिले के थेकाहा चईका गांव के रहने वाले थे. जैसे ही धर्मदेव कुमार के शहीद होने की सूचना गांव पहुंची तो लोगों की भीड़ घर उनके घर की तरफ चल पड़ी और हर किसी की आंखों में सिर्फ आंसू दिखाई दे रहे थे. हर कोई परिवार को दिलासा दिला रहा था.

शहीद हुए 22 जवान देश के अलग-अलग राज्यों के रहने वाले थे. जिसमें…

  • दीपक भारद्वाज, ग्राम पिहरीद थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चांपा छग
  • रमेश कुमार जुर्री, ग्राम पण्डरीपानी, थाना चारामा जिला कांकेर छग
  • नारायण सोढ़ी, गांव पुन्नू थाना आवापल्ली जिला बीजापुर
  • रमेश कोरसा, ग्राम बरदेला, थाना जांगला बीजापुर
  • सुभाष नायक, गांव बांसा गुड़ा थाना बांसागुड़ा बीजापुर
  • किशोर एण्ड्रीक, गांव चेरपाल थाना बीजापुर
  • सनकूराम सोढ़ी, गांव पेद्दापाल, थाना मिरतुर बीजापुर
  • भोसाराम करटामी पिता लक्ष्मण करटामी, गांव एकेली थाना नेलसनार बीजापुर
  • श्रवण कश्यप, गांव बनियागांव जिला बस्तर
  • रामदास कोर्राम पिता महगू राम कोर्राम, गांव बनजुगानी जिला कोण्डागांव
  • जगतराम कंवर पिता स्व, अगनू राम गांव आलीखूटा, तहसील डोंगरगांव राजनांदगांव
  • सुखसिंह फरस, ग्राम मोहदा थाना मैनपुर जिला गरियाबंद
  • रमाशंकर पैकरा, गांव अमदला थाना लखनपुर जिला सरगुजा
  • शंकरनाथ गांव भैरमगढ़ बीजापुर
  • दिलीप कुमार दास, गांव भारेगांव जिला बारपेटा असाम
  • राजकुमार यादव, गांव रोनोपल्ली, फिरोजाबाद यूपी
  • शंभूराय, भाग्यपुर जिला नार्थ त्रिपुरा
  • धर्मदेव कुमार, गांव थेकाहा चईका चंदौली, यूपी
  • शखामुरी मुराली कृष्ण, गांव गैतपुड़ी, जिला गुंटूर आंध्रप्रदेश
  • रथू जगदीश, गांव डिगुयाविधि, जिला विजयनगरम, आंध्र प्रदेश
  • बबलू रंभा, गांव डमरापथपारा, जिला गोवलपारा असाम
  • समैया माड़वी गांव आवापल्ली बीजापुर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More