शहीद को अंतिम विदाई: नम आंखों से श्रद्धांजलि देकर पार्थिव शरीर को आईजी ने दिया कंधा
आगरा जिले के थाना खंदौली इलाके में शहीद हुए दारोगा प्रशांत यादव (prashant yadav) को पुलिस लाइन में सलामी दी गई.
आगरा जिले के थाना खंदौली इलाके में शहीद हुए दारोगा प्रशांत यादव (prashant yadav) को पुलिस लाइन में सलामी दी गई. शहीद दारोगा प्रशांत यादव को दी गई अंतिम सलामी के दौरान जिला प्रशासन के आलाधिकारियों के अलावा परिवार के लोग भी मौजूद रहे. वहीं शहीद दारोगा प्रशान्त यादव को राजकीय सम्मान के साथ एडीजी, रेंज आगरा सतीश भारद्वाज ने नम आँखों से भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
2015 बैच के दारोगा थे प्रशांत यादव
शहीद दारोगा प्रशांत कुमार यादव (prashant yadav) वर्ष 2015 बैच में नियुक्त हुए थे। प्रशांत यादव बुलंदशहर के गांव छतारी के निवासी थे। उनके घर पर सूचना पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिवार के लोग आगरा के लिए रवाना हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- अजान के बाद अब बुर्का को लेकर यूपी सरकार के मंत्री ने दिया बड़ा बयान, बोले- कट्टरपंथी मानसिकता…
शहीद दरोगा के परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता, एक सदस्य को नौकरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में सब-इंस्पेक्टर की मृत्यु होने पर परिवार के प्रतिसंवेदना व्यक्त की है। साथ ही शहीद दरोगा (prashant yadav) के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि दरोगा के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। वहीं शहीद दरोगा के नाम पर सड़क का नामकरण भी किया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री ने दरोगा की हत्या करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)