शहीद दीपक पांडेय के अंतिम दर्शन करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्या
उत्तर प्रदेश के कानपुर में शहीद दीपक पांडे (martyr deepak pandey) का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जाना है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम कर लिये। बता दें, शहीद दीपक चकेरी थाना क्षेत्र के मंगला विहार इलाके का रहने वाले हैं जो कि इंडियन एयर फोर्स में टेक्नीशियन के पद पर तैनात थे।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सांत्वना देने पहुंच रहे:
उनका शव उनके घर कानपुर पहुंच चुका है। इस मौके पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ का हुजूम उमड़ पड़ा है। हर कोई शहीद के अंतिम दर्शन करना चाहता है। इस मौके पर शहीद के पिता का कहना है कि अगर उनके और बेटे होते तो वह उन्हें भी देश की सुरक्षा के लिए भेज देते।
राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार आजः
इससे पहले कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर एयरफोर्स के अफसरों और परिवार के लोगों के साथ शहर के गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी थी। पार्थिव शरीर को देख कर ही परिवार के लोग फफक पड़े। परिवार के लोगों की हालत देख हर किसी की आंख नम थीं। पार्थिव शरीर सेवन एयरफोर्स हॉस्पिटल लाया गया। देर हो जाने के कारण अंतिम संस्कार नहीं हो सका। अब आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)