दो अंडरवर्ल्ड माफिया डॉन और गैंगेस्टर्स संदीप उर्फ काला जेठडी़ और अनुराधा चौधरी 12 मार्च को कड़ी सुरक्षा के बीच विवाह मंडप में परिणय सूत्र में बंध गये. भारी सुरक्षा व्यवस्था और निकट सम्बंधियों की मौजूदगी में दोनों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए. दिल्ली के द्वारिका स्थित बैंक्वेट हॉल के विवाह मंडप में पहले दुल्हन अनुराधा पहुंची. इसके बाद तिहाड़ जेल से पैरोल पर छोड़ा गया दूल्हा काला जेठड़ी पहुंचा. दोनों पर हत्या. अपहरण. डकैती. रंगदारी. कॉन्ट्रैक्ट किलिंग करते हैं.
Also Read : Facebook पर दोस्ती कर किया दुष्कर्म, ऐंठ लिए 18 लाख रूपये और गहने
गैंगवार की आशंका को देखते हुए पुलिस वाले बाराती की तरह उनकी सुरक्षा में लगे रहे. कोर्ट ने काला को शादी के लिए 6 घंटे की पैरोल दी थी. सुरक्षा में करीब ढाई सौ पुलिसकर्मी तैनात थे. पुलिस ने सभी रिश्तेदारों, आयोजन में शामिल वेटरों तक को पहचान पत्र जारी किया था. सीसीटीवी कैमरों की निगरानी थी और डॉग स्क्वायड तैनात रहा.
कोर्ट से कस्टडी पैरोल मिलने पर शादी करने आया काला जेठड़ी
हरियाणा के गैंगस्टर काला जठेड़ी और उसकी प्रेमिका राजस्थान की लेडी डॉन कही जाने वाली अनुराधा चौधरी है. इनकी शादी में पुलिसकर्मी पूरे बैंक्वेट हॉल के चप्पे-चप्पे पर फैले हुए थे. काला महज छह घंटे की पैरोल पर तिहाड़ जेल से बाहर आया. अदालत ने उसे शादी के लिए पैरोल दी थी. शादी समारोह में आनेवाले हर हर मेहमान की जांच पड़ताल की जा रही थी. दोनों अंडरवर्ल्ड माफिया डॉन का चार साल से प्रेम चल रहा था. विवाह के बाद लेडी डान अनुराधा परिवार के साथ घर चली गई. क्योंकि वह जमानत पर है. जानकारी के अनुसार अनुराधा तलाकशुदा है. साल 2006 में उनकी मुलाकात शेखावाटी कॉलेज, सीकर के लेक्चरार फेलिक्स दीपक मिंज से हुई. इसके बाद दोनों ने मई, 2007 में शादी कर ली थी. बाद में 2013 में दोनों अलग हो गए. इसके बाद साल 2015 में अजमेर जेल में अनुराधा की मुलाकात राजस्थान के गैंगस्टर आनंद पाल सिंह से हुई. जेल से बाहर आने के बाद अनुराधा ने काला के साथ मिलकर कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया.
इंदौर में चार माह दोनों छुपकर रहे, तभी हो गया प्यार
बाद में दोनों आनंद पाल के भाई विक्की सिंह के कहने पर इंदौर जाकर छिपकर रहने लगे. वहां दोनों पति-पत्नी की तरह रहते रहे. चार माह तक साथ रहने के दौरन दोनों में प्यार हो गया जिसकी परिणति शादी में हुई. काला इस समय तिहाड़ में है और अनुराधा काला के माता-पिता की देखभाल कर रही है. पुलिस के अनुसार मार्च 2021 में दोनों ने इंदौर छोड़ दिया. इसके बाद बिहार के पूर्णिया, लखनऊ, मथुरा, तिरूपति, शिरड़ी, हरिद्वार समेत कई जगहों पर ठिकाने बदल-बदल कर रहते रहे. इसी साल जुलाई माह में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दोनों को यमुनानगर से सहारनपुर हाईवे पर सरवासा टोल के पास पकड़ लिया. उस समय अनुराधा दस हजार की और काला सात लाख का इनामिया था. दोनों की शादी दिल्ली के द्वारिक स्थित मोहन गार्डेन यानी तिहाड़ जेल से 13 किमी दूर थी. इसलिए पुलिस को इस बात की चिंता थी कि रास्ते में काला पर हमला हो सकता है. नही तो काला फरार भी हो सकता है. इसलिए मुकम्मल सुरक्षा की तैयारी थी. वैवाहिक स्थल पर दिल्ली की स्पेशल सेल के अलावा तीसरी बटालियन के जवान तैनात रहे. शादी के आयोजकों और उसमें भाग लेनेवालों की पूरी लिस्ट पुलिस ने पहले से ले ली थी. अदालत ने काला को शादी के लिए सुबह 10 से शाम 4 बजे कस्टडी पैरोल दी थी. काला पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) सहित कई गंभीर आरोप हैं.
कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं दोनों गैंगस्टर्स
काला जठेड़ी दिल्ली के चर्चित पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड के बाद सुर्खियों में आया था. हत्याकांड के दौरान गैंगस्टर काला जठेड़ी का रिश्तेदार सोनू घायल हो गया था. काला जठेड़ी ने पहलवान सुशील कुमार को धमकी दी थी. उस पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में कई मामले दर्ज हैं. काला जठेड़ी के ज्यादातर शूटर विदेश में हैं. वह एक दशक से अपराध की दुनिया पर राज कर रहा है. शादी के बाद काला जेठड़ी को पुलिस विशेष सुरक्षा में अपने साथ लेती गई. 13 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे के बीच गृह प्रवेश समारोह के लिए काला को हरियाणा के सोनीपत स्थित जथेरी गांव ले जाने का कार्यक्रम है. थाना द्वारका साउथ में धारा हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, आपराधिक साजिश और शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज मामले में हिरासत पैरोल के लिए काला की ओर से कोर्ट में आवेदन किया गया था. उसने मानवीय आधार पर पैरोल की मांग की थी.