मुंबई : कोरोना के गहराते प्रकोप से भारतीय शेयर बाजार market में निराशा का माहौल बना हुआ है जिसके कारण सोमवार को सेंसेक्स फिर 800 अंक टूटा और निफ्टी भी 200 अंकों से ज्यादा गिरकर 9000 के नीचे आ गया।
गिरावट के साथ कारोबार
सुबह 9.55 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 754.72 अंकों यानी 2.43 फीसदी की गिरावट के साथ 30,343.01 पर market में कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 220.15 अंकों यानी 2.41 फीसदी की गिरावट के साथ market में 8916.70 पर बना हुआ था।
उत्साह नहीं बढ़ पाया
बाजार के जानकार बताते हैं कि कोरोना महामारी के कहर के प्रभाव से देश की अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए सरकार द्वारा लाए गए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के बावजूद भी घरेलू शेयर market का उत्साह नहीं बढ़ पाया क्योंकि market को कुछ ज्यादा उम्मीद थी।
बिकवाली का दबाव
यही वजह है कि दलाल स्ट्रीट पर मायूसी के माहौल में बिकवाली का दबाव market में बना हुआ है।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स हालांकि पिछले सत्र से 150.53 अंकों की बढ़त के साथ 31,248.26 पर खुला लेकिन बिकवाली के दबाव में जल्द ही लुढ़ककर 30,265.67 पर market में आ गया।
निफ्टी का लुढ़कना जारी
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 21.45 अंकों की बढ़त के साथ 9158.20 पर खुलने के बाद लुढ़ककर 8,894.70 पर आ गया।
आईसीआईसीआई बैंक में सबसे अधिक गिरावट
सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक में सबसे अधिक छह प्रतिशत की गिरावट हुई। इसके अलावा एक्सिस बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, टाइटन, मारुति, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड और ओएनजीसी में भी गिरावट हुई।
दूसरी ओर इन्फोसिस और टीसीएस बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 25.16 अंक या 0.08 प्रतिशत कम होकर 31,097.73 पर, और निफ्टी 5.90 अंक या 0.06 प्रतिशत फिसलकर 9,136.85 पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें: पति की मौत के बाद की दूसरी शादी… ये है पचास पार की प्रेम कहानी
यह भी पढ़ें: वाराणसी : दो युवतियों ने आपस में रचाई शादी, एक-दूसरे को पहनाया मंगलसूत्र
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)