Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
यहां फिर से फुटबाल मेला सजने को बेताब है। कोलकाता के लोग फुटबाल प्रेमी होते हैं यह तो जग जाहिर है ही, अब इसमें चार चांद लगाने आ रहे हैं कोलम्बिया के महान फुटबाल खिलाड़ी कार्लोस वाल्डेरामा। वे संभवत: सितम्बर में भारत आ सकते हैं। वह यहां अर्जेटीना के महान फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना के साथ फीफा यू-17 विश्व कप कार्निवाल की शुरूआत कर सकते हैं।
आयोजकों का कहना है कि इस दौरान माराडोना और वाल्डेरामा प्रशंसको को अपने फन की झलक भी दिखाएंगे। माराडोना ने अपने भारत आने की पुष्टि कर दी है। वह 19 तथा 20 सितम्बर को भारत में होंगे।
माराडोना दो दिनों के कोलकाता प्रवास के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की टीम के साथ एक मैच खेलेंगे। यह एक चैरेटी मैच होगा और इस मैच में गांगुली के अलावा कई भारतीय नामचीन हस्तियां हिस्सा लेंगी।
Also read : सेना के गस्ती दल पर आतंकियों ने बोला हमला
वाल्डेरामा को दक्षिण अमेरिका की महानतम फुटबाल हस्तियों में से एक माना जाता है। 55 साल के वाल्डेरामा को 1987 लतथा 1993 में साउथ अमेरिकन फुटबालर आॅफ द इअर चुना गया है। वह कोलम्बिया के लिए सबसे अधिक मैचों में खेले।