झारखंड में माओवादियों ने विस्फोट कर रेलवे ट्रैक उड़ाया
हावड़ा-मुंबई रूट पर ट्रेनों का संचालन बाधित
jharkhand: झारखंड के चाईबासा क्षेत्र में गोइलकेरा-पोसैता रेलवे स्टेशनों के बीच कारो ब्रिज के पास रेल पटरी पर विस्फोट की सूचना है. रिपोर्ट के अनुसार, माओवादियों ने बम विस्फोट कर गोइलकेरा-पोसैता के बीच रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है, इससे हावड़ा-मुंबई रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है और कई ट्रेनें रूक गई हैं. रेलवे अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है.
बताया जा रहा है कि 22 दिसंबर को यानी आज भाकपा (माओवादी) ने भारत बंद की घोषणा की है. अपने प्रभाव को दिखाने के लिए माओवादियों ने ऐसा किया है. बताया गया है कि माओवादियों ने गुरुवार रात 10 बजे के आसपास यह दुस्साहस किया. रेल पटरी पर विस्फोट की जानकारी मिलने के बाद शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस को गोइलकेरा स्टेशन पर रोक दिया गया.
बाधित हुआ हावड़ा रूट-
बम से ट्रेन पटरी उड़ाने के कारण देर रात 12.50 बजे तक ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हुआ था. जानकारी के अनुसार 22 दिसंबर को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने भारत बंद का ऐलान किया है. बंद शुरू होते ही नक्सलियों ने चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा व पोसैता रेलवे स्टेशनों के बीच पोल संख्या 356/29a और 31ए के बीच थर्ड लाइन में विस्फोट कल रेल पटरी उड़ा दी. साथ ही घटनास्थल पर बैनर व पोस्टर्स लगा दिए हैं.
छह साल बाद इंडिया ने किया धमाल, जीता दिल
इन ट्रेनों का रूका परिचालन-
ट्रेन संख्या 18478 योगनगरी ऋषिकेष पूरी उत्कल एक्सप्रेस मनोहरपुर में रात 10.08 बजे खड़ी की गई. 12905 पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस, 18006 जगदलपुर हावड़ा एक्सप्रेस मनोहरपुर में रात 10.8 में खड़ी हुई. वहीं 18030 शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस गोईलकेरा में रात को 11.25 में खड़ी की गई है. ऐसे ही कई और ट्रेनों को रोका गया.