Lok Sabha Elections Phase 2 : रजनीकांत और कमल हासन सहित कई सितारों ने डाला वोट
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को कर्नाटक और तमिलनाडु में हो रही वोटिंग के दौरान साऊथ के दिग्गजों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस दौरान रजनीकांत और कमल हासन ने अपने परिवार के साथ वोट डाला।
दूसरे चरण के मतदान के दौरान तमिलनाडु में 38 और कर्नाटक में 14 सीटों के लिए वोटिंग की जा रही है। चेन्नई में आज सितारों का मेला लगा था। इस दौरान सुपरस्टार अजित, विजय थलापति, सूर्या और कार्ति ने भी वोट डाला।
अजित और शालिनी ने थिरुवनमियूर पोलिंग बूथ पर पहुंच कर वोट डाला। रजनीकांत सुबह-सुबह ही स्टेला मारिस कॉलेज पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
कमल हासन भी अपनी बेटी श्रुति हासन के साथ चेन्नई में अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचे और लाइन में लगे। वोट देकर बाहर आये तो सभी से इस लोकतंत्र पर्व में शामिल होने की अपील की। कमल हासन ने मक्कल निधि मैयम नाम की पार्टी बनाई है और वो उसके अध्यक्ष हैं।
एआर रहमान ने भी डाला वोट-
जाने माने संगीतकार और ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने सुबह चेन्नई में वोट डाला और बाद में सोशल मीडिया के जरिये इसका सबूत दिया।
Done ✅ have you ? pic.twitter.com/vnj9UiYu8Y
— A.R.Rahman (@arrahman) April 18, 2019
यह भी पढ़ें: वीडियो : वोट मांगने गए कन्हैया कुमार का जमकर हुआ विरोध
यह भी पढ़ें: वीरू के अंदाज में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के लिए मांगा वोट
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)