लोकसभा चुनाव से पहले ‘विकास रथ’ की रफ्तार तेज करेगी सरकार
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले प्रदेश में कई बड़े प्रॉजेक्ट की शुरुआत होगी। कई प्रॉजेक्ट का शिलान्यास तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों करवाने की योजना है। ‘विकास रथ’ की स्पीड बढ़ाकर केंद्र और राज्य सरकार की कोशिश यह संदेश देने की है कि 2014 में जो वादा किया गया था, वह उस पर लगातार कायम है। इसका सीधा लाभ 2019(Lok Sabha) में लेने का बीजेपी कोई मौका नहीं चूकना चाहती। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक प्रदेश में जिन प्रॉजेक्ट्स का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करवाया जाएगा, उनमें यूपी के हर क्षेत्र से जुड़े बड़े प्रॉजेक्ट शामिल हैं।
एक्सप्रेस-वे से पूर्वांचल साधने की तैयारी
लखनऊ से गाजीपुर के बीच 340 किलोमीटर का देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे (पूर्वांचल) बनना है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री से समय मांगा है। नौ जिलों से होकर गुजरने वाले इस एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास आजमगढ़ में होगा। इसके लिए 27 मई का समय प्रधानमंत्री से मांगा गया है। आजमगढ़ सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की लोकसभा सीट है, यही वजह है कि यहां से प्रॉजेक्ट का शिलान्यास कर पूर्वांचल की जनता को एक राजनीतिक संदेश भी देना चाहती है।
बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर
आर्थिक रूप से पिछड़े बुंदेलखंड में विकास को रफ्तार देने के लिए प्रधानमंत्री ने इन्वेस्टर्स समिट में डिफेंस कॉरिडोर का ऐलान किया था। लोकसभा चुनाव से पहले इस ऐलान को जमीन पर उतारने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र के साथ मिलकर तैयारी शुरू कर दी है। कॉरिडोर के लिए हाल ही में तीन शहरों लखनऊ, आगरा और कानपुर में रोड शो किया गया। अब चुनाव से पहले इस प्रॉजेक्ट का शिलान्यास कर इसे जमीन पर उतारने की तैयारी राज्य सरकार ने कर ली है। इस प्रॉजेक्ट का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ही करवाया जाएगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास भी इसी योजना के साथ करवाने की तैयारी है।
Also Read : दंतेवाड़ा : नक्सली हमले में 6 जवान शहीद
पश्चिम में जेवर एयरपोर्ट
पश्चिम उत्तर प्रदेश में जेवर एयरपोर्ट को राज्य सरकार एक बड़े प्रॉजेक्ट के रूप में जनता के बीच लेकर जाएगी। यही वजह है कि लंबे समय से अटके इस प्रॉजेक्ट को पहले तो केंद्र से सैद्धान्तिक मंजूरी दिलवाने में राज्य सरकार ने अहम भूमिका निभाई। अब जल्द एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। इसी महीने एयरपोर्ट के लिए बिड डॉक्यूमेंट भी फ्लोट किया जाएगा। राज्य सरकार की योजना सितंबर अंत तक इस प्रॉजेक्ट के शिलान्यास की है। नागरिक उड़्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के मुताबिक इस प्रॉजेक्ट के शिलान्यास प्रधानमंत्री से ही करवाया जाएगा।
एमओयू को भी जमीन पर उतारा जाएगा
बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट के साथ-साथ इन्वेस्टर्स समिट में साइन हुए करीब 50,000 करोड़ रुपये के प्रॉजेक्ट के शिलान्यास भी पीएम मोदी से राज्य सरकार करवाना चाहती है। इसके लिए भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर समय मांगा गया है। औद्योगिक विकास विभाग की तरफ से होने वाली इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में देश की कई बड़ी कंपनियां यूपी में अपने प्रॉजेक्ट्स की शुरुआत करेंगी। इसके अलावा वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रॉडक्ट को लेकर भी एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन होगा, ताकि हर जिले से जुड़ी इस योजना का लाभ लोकसभा चुनावों में मिल सके।