यूपी के नए मुख्य सचिव बने मनोज कुमार सिंह, दुर्गा शंकर की जगह मिली जिम्मेदारी…

0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश को नया मुख्य सचिव मिल गया है क्यूंकि दुर्गा शंकर मिश्रा को चौथी बार सेवा विस्तार नहीं मिला है. ऐसे में यूपी सरकार ने 1988 बैच के IAS मनोज कुमार सिंह को यूपी का नया मुख्य सचिव नियुक्ति कर दिया है. सीएम योगी के इस फैसले के बाद सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. कहा जा रहा है कि मनोज कुमार सिंह मुख्या सचिव और IIDC दोनों ही पदों पर रहेंगे.

योगी के भरोसमंद अधिकारी…

बता दें कि मनोज कुमार झारखण्ड के रांची के रहने वाले है. इस समय इनके पास पास कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी), के साथ ही बागवानी एवं खाद्य प्रसंस्करण,जैसे कई अहम पदों की जिम्मेदारी है. योगी के भरोसमंद अधिकारी के रूप में 1988 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह की पहचान होती है. यही कारण है कि पिछले काफी समय से कृषि उत्पादन आयुक्त के साथ ही अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त जैसी कई अहम जिम्मेदारियां निभा रहे थे.

मंडल आयुक्त पर रहे तैनात…

मनोज कुमार सिंह मुरादाबाद के मंडल आयुक्त भी रहे हैं. ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, ग्राम्य विकास, पंचायती राज जैसी अहम विभागों के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी भी जिम्मेदारी निभा चुकी है. इसके आलाव भारत सरकार के वन के साथ ही पर्यावरण मंत्रालय में संयुक्त सचिव पद को भी संभाल चुके हैं.

1990 में पहली बार हुई थी UP में नियुक्ति

आईएएस सिंह उत्तर प्रदेश के मौजूदा समय में सर्विस करने वाले वरिष्ठ अफसरों में से एक हैं. उन पर कई अहम विभागों की जिम्मेदारियां भी हैं. वर्तमान में उनके पास आईआईडीसी, एपीसी और अपर मुख्य सचिव पंचायती राज, सीईओ यूपीडा जैसे कई महत्त्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी है. आईएएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने 1990 में उत्तर प्रदेश में सबसे पहले मैनपुरी के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं. इसके बाद उनको अहम जिम्मेदारियां मिलती रहीं.

BHU में एरोड्रम बन्द होने की खबर पर VC के खिलाफ छात्रों ने खोला मोर्चा

मनोज कुमार आज ग्रहण करेंगे कार्यभार…

बता दें कि दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल खत्म होने पर सीएम योगी ने 1988 बैच के आईएएस अफसर मनोज कुमार सिंह को मुख्य सचिव और IIDC बनाने का निर्णय लिया है. वह आज यानी रविवार दोपहर बाद मुख्य सचिव पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि दुर्गा शंकर मिश्रा को चौथी बार मुख्य सचिव के पद पर तैनात किया जाएगा. लेकिन, मनोज कुमार सिंह प्रदेश के नए मुख्य सचिव बनाए गए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More