अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता आरके बाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद रविवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। जानकारी के मुताबिक आरके बाजपेयी सितंबर में अस्पताल में भर्ती हुए थे। कुछ दिनों पहले ही मनोज बाजपेयी पिता के साथ रहने के लिए अपने प्रॉजेक्ट की शूटिंग छोड़ दिल्ली लौट आए थे।
मनोज केरल से लौटे दिल्ली:
मनोज के पिता की हालत पिछले कुछ दिनों से बहुत गंभीर थी।सितंबर महीने में मनोज बाजपेयी के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उस वक्त अभिनेता केरल में शूटिंग कर रहे थे। जैसे ही उन्हें पिता के तबियत के बारे में बता चला शूटिंग रोककर वह परिवार के पास पहुंच गए थे। जब पिता की तबीयत में थोड़ा सुधार हुआ तो मनोज बाजपेयी शूटिंग पर लौटे। अपने पिता के मौत की खबर सुनने के बाद मनोज केरल से दिल्ली पहुंचे। रविवार दोपहर नई दिल्ली के निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।
अभिनेता ने पूरा किया पिता का सपना:
अभिनेता मनोज बाजपेयी को हाल ही में उनकी वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ में एक्टिंग के लिए एशियाई अकादमी क्रिएटिव अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला था। मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता ने उन्हें हमेशा पहले पढ़ाई पूरी करने की सलाह दी। 18 साल की उम्र में मनोज बिहार के एक गांव से दिल्ली आया।उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी ज्वॉइन किया और ग्रेजुएशन खत्म किया जो कि उनके पिता का सपना था। अभिनेता मनोज के पिता नहीं चाहते थे कि वो अपनी पढ़ाई छोड़े। अभिनेता ने बताया की वह चाहते थे अपने पिता का सपना पूरा करना इस्सलिये उन्होंने कोर्स पूरा कर डिग्री ली।
यह भी पढ़ें: जूते-चप्पल से पिटते हैं डेड बॉडी को, जानिएं किन्नर समुदाय के रहस्यमयी दुनियां से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
यह भी पढ़ें: पहली बार जंगली घास से बना पॉपकॉर्न, आखिर कैसे बना सबसे पसंदीदा स्नैक? जानिए इसकी कहानी