‘मन की बात’ में बोले PM मोदी, दशहरा संकटों पर धैर्य से जीत का पर्व…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया। यह उनका 70वां मासिक रेडियो कार्यक्रम है। कोरोना काल में मनाये जा रहे दशहरे के मौके पर पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि दशहरा संकटों पर धैर्य से जीत का भी पर्व है।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘हमें घर में एक दीया, भारत माता के इन वीर बेटे-बेटियों के सम्मान में भी जलाना है, मैं अपने वीर जवानों से भी कहना चाहता हूं कि आप भले ही सीमा पर हैं, लेकिन पूरा देश आपके साथ हैं, आपके लिए कामना कर रहा है।’
‘Vocal for Local’ संकल्प को किया याद-
जब हम त्योहार की बात करते हैं, तैयारी करते हैं, तो सबसे पहले मन में यही आता है कि बाजार कब जाना है?
इस बार जब आप खरीदारी करने जाएं तो 'Vocal for Local' का अपना संकल्प अवश्य याद रखें।
बाजार से सामान खरीदते समय हमें स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देनी है। #MannKiBaat pic.twitter.com/xbDSNxCqvy
— BJP (@BJP4India) October 25, 2020
आज जब हम Local के लिए Vocal हो रहे हैं तो दुनिया भी हमारे Local products की fan हो रही है।
हमारे कई Local products में Global होने की बहुत बड़ी शक्ति है। #MannKiBaat pic.twitter.com/NPHsQqtG63
— BJP (@BJP4India) October 25, 2020
ग्लोबल हुई खादी-
खादी की popularity तो बढ़ ही रही है साथ ही दुनिया में कई जगह खादी बनाई भी जा रही है।
मेक्सिको में एक जगह है 'ओहाका (Oaxaca)'.
इस इलाके में कई गांव ऐसे हैं जहां स्थानीय ग्रामीण खादी बुनने का काम करते हैं। #MannKiBaat pic.twitter.com/aAgqViFL8G
— BJP (@BJP4India) October 25, 2020
दिल्ली के Connaught Place के खादी स्टोर में इस बार गांधी जयंती पर एक ही दिन में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की खरीदारी हुई।
इसी तरह कोरोना के समय में खादी के मास्क भी बहुत popular हो रहे हैं। #MannKiBaat pic.twitter.com/dYqXyNUqAF
— BJP (@BJP4India) October 25, 2020
सरदार वल्लभ भाई पटेल को किया याद-
कुछ ही दिनों बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जन्म जयंती, 31 अक्टूबर को हम सब 'राष्ट्र्रीय एकता दिवस' के तौर पर मनाएंगे। #MannKiBaat pic.twitter.com/iUyZ1l119A
— BJP (@BJP4India) October 25, 2020
बापू ने सरदार पटेल के बारे में कहा था- उनकी विनोदपूर्ण बातें मुझे इतना हंसाती थी कि हंसते-हंसते पेट में बल पड़ जाते थे।
इसमें, हमारे लिए भी एक सीख है, परिस्थितियां कितनी भी विषम क्यों न हों, अपने sense of humour को जिंदा रखिये। #MannKiBaat pic.twitter.com/9rIwUO7DPP
— BJP (@BJP4India) October 25, 2020
यह भी पढ़ें: सिनेमाघरों में एक बार फिर रिलीज होगी ‘पीएम नरेंद्र मोदी’, क्या है वजह ?
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने की ‘मन की बात’, कहा- पर्व और पर्यावरण में गहरा नाता
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]