मनीष कश्यप की हो गई गिरफ्तारी? फेक न्यूज़ फैलाने का आरोप, मनीष कश्यप के खिलाफ एक और FIR
अपने बेबाक अंदाज में एंकरिंग करने को मशहूर सन ऑफ बिहार के नाम से प्रसिद्ध मनीष कश्यप इन दिनों काफी चर्चा में चल रहे है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे थे. मनीष का एक अपना यूट्यूब पर चैनल है जिसमे वह बिहार समेत देश के अलग-अलग वीडियो शेयर करते है. बता दें कि हाल ही में मनीष ने तमिलनाडु में हो रहे बिहारियों के साथ हिंसा पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसे फेक बताते हुए मनीष कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. वहीं अब एक बार फिर से मनीष कश्यप ने कल ट्विटर अपनी गिरफ्तारी का फेक न्यूज अपनी फोटो के साथ शेयर किया है, जिसके बाद फिर से पटना पुलिस ने उनके खिलाफ एक और केस दर्ज किया है.
लोगों का मिला समर्थन…
बेतिया जिले के रहने वाले मनीष कश्यप को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा काफी तेज है. उनके चैनल समेत अन्य यूट्यूब चैनल पर उनके समर्थन में वीडियो अपलोड किए जा रहे है. उनके समर्थको ने बिहार पुलिस और बिहार सरकार के खिफाल खुलकर वीडियो बना रहे है.
पहले भी दर्ज हुए है केस…
बता दें, तामिलनाडु प्रकरण में बिहार पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और बताया है कि मनीष कश्यप एक आदतन अपराधी है. इससे पहले पटना के कोतवाली थाना में कश्मीरियों से मारपीट का मुकदमा दर्ज है. बेतिया में भी इनके ऊपर एक अंग्रेज की मूर्ति तोड़ने का मुकदमा है तो वहीं मझौलिया थाने में पुलिस के ऊपर जानलेवा हमले का भी मुकदमा दर्ज है. ऐसे में पुलिस ने गिरफ्तारी फेक खबर को लेकर एक और एफ़आईआर दर्ज किया है. मनीष कश्यप पर बेतिया नगर थाना में 109/19,289/19,290/19,338/19 के तहत मुकदमा दर्ज है, वहीं मझौलिया थाना, बेतिया में भी 737/20,736/20,193/19 का केस हुआ है. चार केस में चार्जशीट भी दायर हो चुकी है, आरोप पत्र समर्पित है.
2018 में शुरू किया था अपना चैनल…
13 जुलाई 2018 को मनीष कश्यप ने यूट्यूब पर सच तक न्यूज चैनल शुरू किया और सरकार की नाकामियों तथा गलतियों के बारे में लोगों को वीडियो के माध्यम से बताना शुरू किया. इसी तरीके से धीरे-धीरे अलग-अलग मुद्दों पर वीडियो बनाकर सरकार को उन से अवगत करवा कर काम करवाएं. उन्होंने सरकारी कार्य में हो रहे घोटालों तथा रिश्वतखोरी के खिलाफ भी कई वीडियो बनाएं. लेकिन, इसी दौरान मनीष कश्यप पर कई आरोप भी लगते रहें. कभी मनीष कश्यप की अभद्र भाषा तो कभी उनके वीडियो करने के तरीके पर कई लोगों ने सवाल भी उठाया. नवादा समेत अन्य जिलों में मनीष कश्यप से नाराज लोगों ने उन पर हमला भी किया.
Also Read: पति ने पत्नी की हत्या के बाद किए शव के टुकड़े, लाश को पानी की टंकी में छिपाया