Manipur Violence: कुकी आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों पर किया हमला, दो की मौत
पहले चरण के मतदान पर भी हुई थी हिंसा
Manipur Violence: मणिपुर एक बार फिर हिंसा का शिकार हुआ है, इस बार मणिपुर के कुकी आतंकियों ने सीआरपीएफ से जवानों को अपना शिकार बनाया है. बीती रात नारानसेना इलाके में तकरीबन दो बजकर पंद्रह मिनट पर कुकी उग्रवादियों घुसपैठ किया था. इसके बाद उन्हें मौका मिलते ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ के कैंप पर हमला बोल दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हमले में दो जवान शहीद हो गए है. आपको बता दें कि, मणिपुर में पहले चरण के मतदान में भी पोलिंग बूथ पर हमला किया गया था.
ईवीएम के साथ की गयी तोड़फोड़
मणिपुर में दूसरे चरण के मतदान के मौके पर एक बार फिर हिंसा को अंजाम दिया गया है, इस हमले में भी मतदान में ड्यूटी करने वाले सीआरपीएफ के जवानों को अपना शिकार बनाया गया है. बता दें कि, सभी जवान विष्णुपुर जिले के नारानसेना इलाके में तैनात सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन के थे. इस बात की जानकारी सिर्फ पुलिस को दी गयी थी, विष्णुपुर इलाका मणिपुर में आता है और यहां पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान यानी 19 अप्रैल को पोलिंग बूथ पर हिंसा को अंजाम दिया गया था.
26 अप्रैल को हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में भी मतदान हुआ, राज्य के पहले कुकी संगठनों ने न्याय नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया और लोकसभा चुनाव का वहिष्कार कर दिया. शुक्रवार (26 अप्रैल) को मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार झा ने कहा कि, ”आखिरी रिपोर्ट मिलने तक 75 प्रतिशत मतदान हुआ और हिंसा की कोई बड़ी वारदात सामने नहीं आई है. उन्होंने बताया कि सिर्फ एक घटना सामने आई थी जिसमें ईवीएम के साथ तोड़फोड़ हुई.”
मणिपुर में पोलिंग बूथ पर फायरिंग
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के दौरान मणिपुर में एक मतदान केंद्र पर फायरिंग की गई है. मतदान केंद्र पर हुई इस फायरिंग की चपेट में आने से तीन मतदाता गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि, यह पूरी घटना मणिपुर के जिला थमनपोकली केंद्र पर हुआ है.
Also Read: Election Phase 1 Voting: वोटिंग के दौरान मणिपुर में फायरिंग, तीन गंभीर रूप से जख्मी
मणिपुर में एक वर्ष से जारी है हिंसा
मैतेई और कुकी समुदायों के बीच पिछले साल शुरू हुई हिंसा मणिपुर में अभी भी जारी है. अब तक, इस हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों घायल हुए हैं. इसके अलावा, कई लोगों को अपना घर खोना पड़ा है, पिछले वर्ष मई में हुई हिंसा की घटनाओं के बाद से लगातार गोलीबारी और हिंसा की घटनाएं हो रही हैं.