150 करोड़ बैंक से निकालने के लिए 4 बोरे लेकर पहुंचा युवक
उत्तर प्रदेश के हापुड़(Hapur) में शनिवार को एक स्थानीय व्यक्ति अपने अकाउंट से 150 करोड़ रुपए निकलवाने के लिए पंजाब नैशनल बैंक में पहुंच गया। वह रकम के लिए अपने साथ बोरे के 4 बैग भी लेकर गया।यह अजीबोगरीब वाकया हापुड़ में पीएनबी के गढ़ रोड स्थित शाखा में हुआ। युवक की पहचान मंगल सिंह (33) के तौर पर की गई है। 150 करोड़ रुपए की निकासी की मांग को जानकरी बैंक के कैशियर ने मैनेजर को दी, जिसके बाद मैनेजर सहित सभी स्टाफ सकते में आ गए।
2016 से खाते में नहीं हुआ कोई लेनदेन
मैनेजर ने मंगर के खाते की पड़ताल की तो पता चला कि 2016 से ही खाते का उपयोग नहीं किया गया है। बैंक की सिक्यॉरिटी ने युवक को निकाल बाहर करना चाहा, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई।
Also Read : बच्चे के काले रंग से महिला को नफरत, पत्थर से रगड़ती थी बेटे का शरीर
दिमागी हालत ठीक नहीं
पुलिस बैंक से आरोपी युवक को अपने साथ ले गई और थाने में पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी पहले भी कैश को बैंक से घर ले जाने के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग कर चुका है। पुलिस ने जांच में पाया कि मंगल सिंह की दिमागी हालत स्थिर नहीं है। उसे रिहा कर दिया गया।