हिंदुत्व की राह पर ममता, परिवारों को बांटेंगी गाय
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले सरकार ने उन ग्रामीण इलाकों में हर परिवार को एक गाय देने का ऐलान किया है जहां अगले साल चुनाव होने हैं। मामले में पशु संसाधन विकास मंत्री स्वापन देबनाथ ने कहा, ‘सरकार की इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों को आत्म निर्भर बनने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही राज्य में दुग्ध उत्पादन में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी होगी।’
गाय बांटने की प्रक्रिया बहुत जल्द होगी शुरू
देबनाथ ने बताया, ‘ग्रामीण परिवारों में गाय वितरण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। जबकि अगले साल के शुरुआती महीनों में इस काम को पूरा कर लिया जाएगा।’पशु संसाधन विकास मंत्री के अनुसार, राज्य सरकार जिले के उन परिवारों को गाय देगी जो पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। हम उन परिवारों को आत्म-निर्भर बनाना चाहते हैं। उम्मीद करते हैं सरकार के इस कदम से राज्य में दुग्ध उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी।
Also Read : जीएसटी देगा तोहफा, ये चीजें होंगी सस्ती
बीरभूम जिले से होगी इसकी शुरूआत
ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों में गाय या दुधारू जानवरों का बांटने की यही प्रमुख वजह है।देबनाथ नेआगे कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस के शासन में राज्य ने दुग्ध उत्पादन के मामले में रिकॉर्ड 16 फीसदी की बढ़ोतरी की है। पूर्व की लेफ्ट सरकार में ऐसी वृद्धि नहीं हुई।’पूछे जाने पर की सरकार हिंदूवादी कार्ड खेलने या चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस तरह का कदम उठा रही है? कहा, ‘ग्रामीण क्षेत्रों में पशु वितरण के फैसले को पंचायत चुनाव से जोड़कर बिल्कुल नहीं देखा जाना चाहिए। हमारी योजना के अनुसार एक परिवार को एक ही गाय दी जाएगी।’खबरों के अनुसार राज्य सरकार पशु वितरण की शुरुआत सूबे के बीरभूम जिले से करेगी। जहां सरकार का शुरुआती टारगेट एक हजार गाय वितरण करने का होगा।