ममता बनर्जी का प्रस्ताव : प्रधानमंत्री के खिलाफ काशी से चुनाव लड़ें प्रियंका गांधी
वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ I.N.D.I.A गठबंधन का उम्मीदवार कौन होगा, इसको लेकर राजनीतिक गलियारो में चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी को उतारा जा सकता है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने यह मांग की है. मंगलवार को हुई मीटिंग में उन्होंने कहा कि प्रियंका को I.N.D.I.A गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर वाराणसी से उतारना चाहिए. उन्हें सपा समेत यूपी के अन्य दल समर्थन करें.
बता दें कि 2019 में भी प्रियंका गांधी को काशी से चुनाव मैदान में उतारने के चर्चे थे, लेकिन अंत में अजय राय को ही मौका मिला था. अब अजय राय यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष हैं.
Also Read : वाराणसी: ट्रैक्टर ट्राली से युवक की मौत, तीन साल पहले हुई थी शादी
कांग्रेस ने अभी तक नहीं दिया कोई जवाब
ममता बनर्जी के इस प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस ने कोई जवाब नहीं दिया है. वहीं मीटिंग से निकलने पर ममता बनर्जी ने इस बारे में पूछने पर कहा, ’हम लोग सब कुछ नहीं बता सकते. मैने I.N.D.I.A गठबंधन को सुझाव दिया है कि 31 दिसंबर तक सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी तय कर लिया जाय. कहा कि हमने काफी वक्त बर्बाद कर दिया है और अब गठबंधन के मसलों को तेजी से हल करने की जरूरत है.
उधर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व जैसे खड़गेजी, राहुल और प्रियंका जी आकर उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ें. यह उनका घर है. राहुल जी मूलतः इलाहाबाद से ही हैं.
अखिलेश कर सकते हैं भाजपा का मुकाबला – सपा
उत्तर प्रदेश से प्रियंका की उम्मीदवारी पर समाजवादी पार्टी के नेता अमीक जई ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर भाजपा का कोई मुकाबला कर सकता है तो वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव हैं. कांग्रेस को अपनी लाइन साफ करनी पड़ेगी कि वह क्षेत्रीय दलों के बारे में क्या सोच रही है. ममता बड़ी नेता हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में कौन -कहां से चुनाव लड़ेगा यह सपा की जिम्मेदारी है.
लाखों वोट से प्रधानमंत्री मोदी जीतेंगे – भाजपा
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने प्रियंका गांधी के बनारस से चुनाव लड़ने की अटकलों पर कहा कि वह कहीं से कोई चुनाव लड़ लें, स्वागत है. जनता जवाब देने के लिए तैयार बैठी है. लाखों वोट से प्रधानमंत्री मोदी जीतेंगे. काशी का जिस तरह से कल्याण हुआ है, काशी बम-बम बोल रही है.