देश में आपातकाल की स्थिति, सीएम पद से इस्तीफा देना चाहती हूं : ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की हार के बाद पश्चिम बंगाल की वर्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीएम पद से इस्तीफे की पेशकश की। उन्होंने कहा कि कि वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देना चाहती हैं।
कोलकाता में प्रेस कांफ्रेंस कर ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देना चाहती हूं. मैं पार्टी अध्यक्ष के रूप में काम करना चाहती हूं।’
साथ ही उन्होंने कहा, ‘केंद्रीय बलों ने हमारे खिलाफ काम किया। आपातकाल की स्थिति बन गई। हिंदू-मुस्लिम विभाजन हुआ और वोट बंट गए। हमने चुनाव आयोग से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।’
ममता बनर्जी की इस्तीफे की पेशकश के बाद टीएमसी के सभी नेताओं ने इस बात पर असहमति दर्ज की।
बता दें कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने 2019 लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन को लेकर अपने आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई थी।
इस दौरान पार्टी की पश्चिम बंगाल में गिरती साख पर चर्चा हुई। इस चर्चा के दौरान ममता बनर्जी ने यह सभी बातें कहीं।
गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस को इन लोकसभा चुनावों में 42 में से 22 सीटें ही मिलीं। बात करें अगर 2014 की तो पार्टी को 34 सीटें मिली थीं। वहीं इस लोकसभा चुनावों में बीजेपी का प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा। चुनावी नतीजों में पार्टी को 18 सीटें मिलीं, जबकि 2014 में बीजेपी को मात्र दो ही सीट मिली थीं।