मलाइका अरोड़ा के पिता ने छत कूदकर की आत्महत्या…
बॉलीवुड से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने आत्महत्या कर ली है. बताया गया कि बुधवार की सुबह अनिल अरोड़ा ने घर की छत से कूदकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है. यह घटना सुबह 9 बजे की बताई जा रही है. इस घटना के बाद मलाइका अरोड़ा के पूरा परिवार में कोहराम मचा है. परिवार में बेहद दुखद का माहौल छाया हुआ है. उधर घटना की जानकारी मिलने पर मुंबई पुलिस मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल में जुट गई है.
सोशल मीडिया से मिली जानकारी
बताया गया कि मलाइका अरोड़ा के पिता की आत्महत्या की खबर सोशल मीडिया पर सामने एक वीडियो के माध्यम से हुई है, जिसमें पुलिस पड़ताल करती हुई नजर आ रही है. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि अनिल अरोड़ा ने बांद्रा स्थित अपने घर की तीसरी मंजिल से छलांग लगा ली है. घटना के समय मलाइका पुणे में थीं जो पिता द्वारा आत्महत्या की जानकारी मिलने पर तत्काल मुंबई के लिए रवाना हो गईं. फिलहाल अभिनेत्री के पिता के शव को बाबा अस्पताल में रखा गया है.
मुश्किल घड़ी में एक्स वाइफ के साथ खड़े दिखे अरबाज
वहीं मलाइका की इस मुश्किल घड़ी में उनके एक्स हसबैंड उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं . यह खबर मिलते ही वे मलाइका के घऱ पहुंच गए. उन्हें मलाइका की मां के घर के बाहर देखा गया. एक्टर और पुलिस भी मौके पर हैं. हालांकि, अभिनेत्री के पिता की आत्महत्या का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है. बिल्डिंग के बाहर अरबाज खान भी पूरे परिवार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा का शव पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या करते थे अनिल अरोड़ा ?
आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा भारतीय मर्चेंट नेवी में काम करते थे. उन्होंने ईसाई धर्म की महिला जॉयस पॉलीकार्प से शादी की थी. एक इंटरव्यू में मलाइका ने बताया था कि जब वह 11 साल की थी तब उनके माता – पिता का तलाक हो गया था. उन्होंने बताया कि ‘ उनका बचपन शानदार रहा, लेकिन यह आसान नहीं था. पीछे मुड़कर देंखे तो वह उथल-पुथल भरा था, लेकिन मुश्किल समय आपको जरूरी सबक भी सिखाते हैं.’
Also Read: नीलाम हुआ कंगना का आलीशान आशियाना, जानें क्या है वजह ?
इसके आगे मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बताती हैं कि ”उनके माता-पिता के अलग होने से उन्हें अपनी मां को एक नए और अनोखे नजरिये से देखने का मौका मिला. हर सुबह उठकर वह सबकुछ करने का महत्व सीखा, जो पूरी तरह से इंडिपेंडेंट होने के लिए जरूरी है. जो सबक मिले, वो उनकी जिंदगी और प्रोफेशनल जर्नी का आधार है. उन्होंने कहा, ‘मैं अभी भी पूरी तरह से आजाद हूं और अपनी आजादी को महत्व देती हूं और अपनी शर्तों पर जीवन जीती हूं.’