फेस्टिवल सीजन शुरू हो गया है। फेस्टिवल हो और आप तैयार न हो ऐसा कैसे हो सकता है। अगर आप ड्रेस ढूंढ रही है तो चलिए आपको कुछ लेटेस्ट ट्रेंड से रूबरू कराते हैं। आज कल शिमर ट्रेंड में है। आप एक्ट्रेस को फॉलो कर फेस्टिवल में अपना लुक अपना सकती हैं।
मलाइका का मिरर साड़ी लुक:
मलाइका ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साँझा किया है। जिसमे मलाइका ने ग्रीन और गोल्डन कलर की साड़ी पहन रखी है। मलाइका इसमें बेहद खूबसूरत लग रही है। अगर आप इस फेस्टिव सीजन के लिए कपड़े तलाश रही है तो चौड़े मिरर वाली साड़ी ले सकती हैं। इस चौड़े मिरर वाली साड़ी में इतनी चमक है की आप बना की आभूषण के इसे कैरी कर सकती हैं। अगर आप इसपर ज्वेलरी पहनना चाहते है तो हल्का नैक पीस कैरी कर सकते है।
गीता कपूर का शरारा लुक:
अगर आप त्योहार पर कंफर्टेबल ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो कोरियोग्राफर गीता कपूर का यह लुक अपना सकती हैं। गीता ने हाल में सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आप भी कुछ इस स्टाइल का सूट खरीद सकती हैं।अगर आप फेस्टिवल को ध्यान रखकर अपनी ड्रेस ले रही हैं। तो आप शरारा सूट ले सकती हैं। इसपर हैवी दुपट्टा खूबसूरत लगेगा। खरीदते समय ध्यान रखें कि आपकी ड्रेस में शाइन होगी तो वह ओकेजन के मुताबिक ज्यादा रंग जमाएगी।
शिल्पा शेट्टी का लेहंगा साड़ी लुक:
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है जिसमे वो येलो लेहंगा साड़ी पहन कर जलवे बिखेर रही है। साड़ी के साथ बलून स्लीव का ब्लाउज है जिसे पहनने के बाद लेहंगा साड़ी का लुक और भी खूबसूरत लग रहा है। अगर आप लहंगे की फैब्रिक सिल्क में चुनती है तो वो बेहद खूबसूरत लगेगा। आप लेहंगा साड़ी या सिल्क की साड़ी आने वाले त्योहारों के लिए ले सकती है। बस ये ध्यान दे की ब्लाउज कर पैटर्न थोड़ा डिफरेंट हो। जिससे लेहंगा साड़ी लुक निखार कर आए।
यह भी पढ़ें: जूते-चप्पल से पिटते हैं डेड बॉडी को, जानिएं किन्नर समुदाय के रहस्यमयी दुनियां से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
यह भी पढ़ें: पहली बार जंगली घास से बना पॉपकॉर्न, आखिर कैसे बना सबसे पसंदीदा स्नैक? जानिए इसकी कहानी