केंद्र की केबिनेट में बड़ा फेर बदल, किरेन रिजिजू की जगह अर्जुन राम मेघवाल होंगे कानून मंत्री, रिजिजू को सौंपा पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
पीएम मोदी के कैबिनेट में एक बड़ा फेर बदल देखने को मिल रहा है.अर्जुन राम मेघवाल को किरेन रिजिजू की जगह उनके मौजूदा विभागों के अलावा कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है. अभीतक केंद्रीय कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे किरेन रिजिजू को भू-विज्ञान मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल में मेघवाल पहले से ही संस्कृति मंत्रालय में राज्यमंत्री के पद पर हैं.
किरेन रिजिजू की जगह अर्जुन राम मेघवाल को कानून मंत्रालय सौंपा और रिजिजू को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय सौंपा गया। pic.twitter.com/fospId7z62
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2023
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. इसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों को विभागों का दोबारा आबंटन किया है. इसके मुताबिक, रिजिजू को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है और उनकी जगह मेघवाल को उनके मौजूदा विभागों के अतिरिक्त, विधि एवं न्याय मंत्रालय में राज्यमंत्री का जिम्मा दिया गया है.
विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ा मेघवाल का कद…
अर्जुन राम मेघवाल राजस्थान के बीकानेर से सांसद है. इस साल के आखिर में राजस्थान में विधान सभा चुनाव होने है. चुनावों से पहले बीजेपी ने मेघवाल को केंद्रीय कानून मंत्रालय जैसी अहम जिम्मेदारी देकर बड़ा संदेश दिया है. अर्जुन मेघवाल बीजेपी के बड़े दलित चेहरों में से एक हैं. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का पोर्टफोलियो संभाल चुके हैं.
वहीं, किरेन रिजिजू अरुणाचल प्रदेश से आते हैं. वे अरुणाचल पश्चिम संसदीय सीट से सांसद हैं. इससे पहले, जुलाई 2021 में रविशंकर प्रसाद से कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी लेकर रिजिजू को नया कानून मंत्री बनाया गया था. रिजिजू शीर्ष न्यायपालिका में जजों की नियुक्ति वाले कोलेजियम सिस्टम पर सार्वजनिक तौर पर आलोचना करते रहे हैं.
Also Read: ओडिशा को मिलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी