Mozambique में बड़ा हादसा, नाव डूबने से 90 से ज्यादा लोगों की मौत

0

Mozambique Boat Accident: मोजाम्बिक से सोमवार की सुबह एक बड़े दर्दनाक हादसे की खबर सामने आयी है. जहां अफ्रीका के मोजाम्बिक के उत्तरी तट पर 90 से ज्यादा लोगों की डूबने से मौत हो गयी है. हादसे की सूचना मिलने पर पहुंचे अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया. वहीं अधिकारियों द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया है कि,” यह हादसा तब हुआ जब एक मछली पकड़ने वाली नाव लगभग 130 लोगों को नामपुला प्रांत के पास एक द्वीप तक ले जा रही थी. नामपुला के राज्य सचिव जैमे नेटो ने कहा कि नाव यात्रियों से भरी हुई थी और क्षमता से ज्यादा लोग इसपर सवार थे जिससे यह डूब गई. इसमें 90 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.”

इसके आगे अधिकारियो ने बताया है कि, ”मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल हैं. बचावकर्मियों को पांच जीवित बचे लोग मिले और वे अन्य की तलाश कर रहे थे, लेकिन समुद्र की स्थिति बचाव कार्य को कठिन बना रही थी. नेटो ने कहा कि अधिकांश यात्री हैजा के बारे में दुष्प्रचार के कारण फैली दहशत से भागने की कोशिश कर रहे थे.”

कैसे हुआ हादसा

इस हादसे की जानकारी निजी समाचार एजेंसी नामपुला के स्टेट सेक्रेटरी जेमी नेटो ने बताया है कि, ”नाव सवारियों को ढोने के लिए नहीं बनी थी और इस पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे. इसके चलते यह डूबने लगी. हादसे में 91 लोग मारे गए हैं, जिनमें कई बच्चे भी हैं. बचाव टीम ने अभी तक पांच लोगों को जीवित बचाने में सफलता हासिल की है और अन्य की तलाश की जा रही है. हालांकि, समुद्र में लहरों के चलते बचाव कार्य अभियान में मुश्किल आ रही है.

जीवित बचे लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

इसके अलावा नेटो ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ”एक जांच दल नाव दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए काम कर रहा है. अधिकारी ने बताया कि जीवित बचे पांच लोगों में से दो का अस्पताल में इलाज चल रहा है. नाव मोजाम्बिक द्वीप की ओर जा रही थी. यह एक छोटा मूंगा द्वीप है जो पुर्तगाली पूर्वी अफ्रीका की राजधानी के रूप में काम करता था और जिसने देश को अपना नाम दिया था.”

Also Read: जन्मदिन पर अल्लू अर्जुन ने दिया फैंस को बड़ा तोहफा, जारी किया Pushpa 2 का टीजर

जिहादियों से बचने के लिए भागे थे लोग

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर से अब तक दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक दक्षिणी अफ्रीकी देश में बीमारी के लगभग 15,000 मामले और 32 मौतें दर्ज की गई हैं. वहीं नामपुला सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र रहा है, जहां सभी मामलों का एक तिहाई हिस्सा दर्ज किया गया है. हाल के महीनों में बहुत से लोग प्रांत के उत्तरी पड़ोसी काबो डेलगाडो में जिहादी हमलों से बच निकले हैं.

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More