दिल्ली की फूड फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा, 3 की मौत 7 से ज्यादा झुलसे…
दिल्ली के नरेला औद्योगिक इलाके से बड़ा हादसा सामने आया है, शनिवार की सुबह यहां की एक फूड फैक्ट्री में आग लगने से 3 मजदूरों की मौत हो गयी. वही 7 से अधिक बुरी तरह से झुलस गए हैं. यह फैक्ट्री भोरगढ इलाके में है. बताया जा रहा है कि, फूड फैक्ट्री में बॉयलर के फटने से आग लग गयी, यह हादसा सुबह तकरीबन 3 बजे हुआ है. वही हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग बूझाने का काम शुरू कर दिया. पुलिस ने जख्मी लोगों को सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती करवाया है. लेकिन मजदूरों की हालत नाजुक होने की वजह से उन्हे दिल्ली के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि, यह हादसा शनिवार सुबह तकरीबन 3.35 पर हुआ है. सूचना है कि, सूखी मूंग दाल का प्रसंस्करण बनाने वाले श्याम कृपा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आग लग गयी और आग बूझाने के लिए कुछ किया जाता उससे पहले उसने फैक्ट्री को अपनी चपेट में लिया. जिसकी वजह से कुछ मजदूर फैक्ट्री में ही फंस कर रह गए. वही हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के एक अधिकारी ने बताया कि,” सुबह करीब 8.30 बजे दमकल विभाग की 14 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था और आग बुझाने का काम अभी भी जारी है. नौ लोगों को इमारत से बचाया गया है”
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, अस्पताल के चिकित्सकों ने इनमें से तीनों को मृत घोषित कर दिया. जिनकी पहचान श्याम 24 वर्ष, राम सिंह 30 वर्ष और बीरपाल 42 वर्ष के तौर पर हुई है. बाकी अन्य का इलाज जारी है. प्रारंभिक जांच से पता चला कि एक पाइपलाइन से गैस का रिसाव आग का कारण था. मामला उचित धाराओं के तहत दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.
Also Read: रामोजी फिल्म सिटी और इनाडु के संस्थापक रामोजी राव का निधन
मई में हरियाणा में हुआ था ऐसा हादसा
बीते मई महीने में कुंडली के दहिया कॉलोनी में एक फैक्टरी में बॉयलर फटने से दो लोग मारे गए. इस हादसे में छह माह की एक बच्ची भी घायल हो गई थी, महाराष्ट्र के नासिक में भी इस साल की शुरुआत में कुछ ऐसा ही हादसा सामने आया था. मुंढेगांव में बॉयलर विस्फोट के बाद आग लगी, घटना में दो लोग मर गए और 17 घायल हो गए. ये जनवरी महीने की घटना थी. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मई में एक रसायन कारखाने में बॉयलर विस्फोट से कई लोग मारे गए. इस हादसे में कम से कम आठ लोग मारे गए, अन्य 60 से अधिक लोग घायल हो गए. आसपास के कारखानों में भी ये भीषण आग फैल गई. कारखाने का बॉयलर 1950 के भारत बॉयलर नियम के तहत पंजीकृत नहीं था.