मैनपुरी: मुलायम को श्रद्धांजलि देकर CM योगी ने सपा और सैफई परिवार पर साधा निशाना, शिवपाल को बताया पेंडुलम
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को मतदान होने वाले हैं. मैनपुरी उपचुनाव का मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच ही है. इन सबके बीच सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने करहल स्थित नरसिंह इंटर कॉलेज के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने भाषण की शुरुआत में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सपा और सैफई परिवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शिवपाल सिंह यादव की हालत पेंडुलम जैसी हो गई है.
मैनपुरी की सम्मानित जनता इस बार हर बूथ पर कमल खिलाकर परिवर्तन के लिए तैयार है… https://t.co/gwEuI4IqJF
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 28, 2022
अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा
‘मुलायम सिंह यादव ने वर्ष 2014 में ही भाजपा को जीत का आशीर्वाद दे दिया था. नेताजी ने कहा था कि जीतेगी तो भाजपा ही. उनके आशीर्वाद से भाजपा ने आजमगढ़ और रामपुर का उपचुनाव जीता. भाजपा ने समाजवादी पार्टी के दुर्ग कहे जाने वाले आजमगढ़ और रामगढ़ को ध्वस्त कर दिया. यहां के लोगों को नया इतिहास बनाने का मौका मिल रहा है. मैनपुरी लोकसभा को भाजपा की झोली में डालिए. विकास के मामले में कोई भेदभाव नहीं होगा.’
सीएम योगी ने कहा
‘अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. इसके साथ ही अयोध्या के विकास के लिए 30 हजार करोड़ की परियोजनाएं चल रही हैं. आपके क्षेत्र में विकास की प्रकिया आगे बढ़ेगी. इसके लिए अच्छे जनप्रतिनिधि को चुने की आवश्यकता है. ऐसे नहीं है जो चुनाव में नाते-रिश्तेदारी निकालते हों.’
शिवपाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा
‘चाचा की हालत पेंडुलम जैसी हो गई है. पहले बैठने के लिए हत्था मिला था. समाजवादियों का चरित्र परिवारवादी है. मैनपुरी किसी परिवार की विरासत नहीं बन सकती है. भाजपा के नेतृत्व में बहुत ही सूझबूझ से रघुराज सिंह शाक्य को प्रत्याशी बनाया है.’
घटाई गई शिवपाल की सुरक्षा…
बता दें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा घटा दी गई है. शिवपाल को यूपी चुनाव के पहले जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी जिसे घटाकर अब वाई श्रेणी की सुरक्षा कर दिया गया है. यह निर्णय 25 नवंबर को हुई राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति में लिया गया. इसका आदेश जारी कर दिया गया है.
Uttar Pradesh | MLA and PSP chief Shivpal Yadav's security downgraded from the Z category to the Y category: Security Department, Uttar Pradesh Police pic.twitter.com/6Iqe5XMkxF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 28, 2022
इन दिनों शिवपाल सिंह यादव मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सपा प्रत्याशी व अपनी बहू डिंपल यादव के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं.