अमेठी चौहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीन कर रहा था फायर…

0

पूरे उत्तर प्रदेश को झकझोर के रख देने वाले अमेठी चौहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी चंदन वर्मा पुलिस के साथ मुठभेड़ में जख्मी हो गया है, आरोपी चंदन मुठभेड़ के दौरान दरोगा की पिस्टल छीनकर फायर कर रहा था, तभी यह एनकाउंटर किया गया है. इस दौरान आरोपी चंदन को पैर में गोली लगी है. जिसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिसकर्मी इस मामले के आरोपी चंदन को पूछताछ के दौरान बरामदगी के लिए जा रहे थे, इसी दौरान दरोगा मदन कुमार सिंह पर वह फायर करने लगा, जिसमें पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई जो चंदन के दाहिने पैर में जा लगी. वहीं यूपी की एसटीएफ ने कल ही आरोपी चंदन को नोएडा जेवर टोल प्लाजा से अरेस्ट किया था.

अमेठी के मोहनगंज इलाके में हुई मुठभेड़ की वारदात

वहीं बता दें कि, मुठभेड़ की वारदात अमेठी के मोहनगंज थाना इलाके के पीयूरे विंध्या दीवान नहर पटरी के जंगल झाड़ी में हुई है, इस मुठभेड़ में शिवरतनगंज और मोहनगंज थाने के पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि, आरोपी ने जब दरोगा मदन कुमार सिंह की पिस्टसल छीन कर उन पर फायर करने की कोशिश की तो इसके बाद पुलिस हरकत में आई और थाना प्रभारी शिवरतनगंज सच्चिदानंद राय ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई जो कि, उसके दाहिने पैर में जा लगी है. जिसके बाद आरोपी को सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं घटनास्थल से पिस्टल और मैगजीन के साथ एक खोखा भी बरामद हुआ है.

रायबरेली का रहने वाला चंदन वर्मा अमेठी के अहोरवा भवानी में एक परिवार के चार लोगों की हत्या का आरोपी है. वारदात में पति, पत्नी और दो बच्चियों को गोली मारकर मार डाला गया था. बताया जा रहा है कि, आरोपी चंदन वर्मा ने अध्यापक की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग के कारण हत्या की थी. घटना से पहले उसने वाट्सएप पर एक स्टेटस पोस्ट किया था. उसने अपने पोस्ट में लिखा, “पांच लोग मरने जा रहे हैं, मैं आपको जल्द ही दिखाऊंगा.

Also Read: शारदीय नवरात्रि में व्रत रखने वाले डायबिटीज मरीज, ऐसे कंट्रोल रखें अपना शुगर…

क्या है पूरा मामला ?

गौरतलब है कि, अमेठी जिले के शिवरतनगंज क्षेत्र में देर शाम एक दलित शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम और उनकी दो छोटी बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में चंदन वर्मा के खिलाफ देर रात धारा 103-1 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. सुनील कुमार को कुछ दिन पहले रायबरेली से अमेठी ट्रांसफर होकर आए थे. रायबरेली में 18 अगस्त को मृतक की पत्नी पूनम का चंदन के साथ विवाद हुआ था. जिसके बाद रात को सरकारी शिक्षक सुनील कुमार के घर में बदमाशों ने उनकी पत्नी, दो छोटी बेटियों और उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी थी.

बदमाशों की गोलियों की आवाज से आसपास के लोग घबरा गए, वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोग सुनील कुमार, उनकी पत्नी और दोनों बच्चियों को सीएचसी सिंहपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का पता लगाते ही अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More