लापता कॉमेडियन सुनील पाल ने घंटों बाद परिवार से किया संपर्क, जानें कहां हुए थे गायब ?
हास्य कलाकार और अभिनेता सुनील पाल मंगलवार को एक शो के लिए मुंबई से बाहर गए थे, लेकिन कई घंटों तक उनका कुछ पता नहीं चला था. इस दौरान उनका मोबाइल फोन भी बंद था, जिससे पुलिस और उनके परिवार के सदस्य उनकी गुमशुदगी से चिंतित हो गए थे. हालांकि, देर शाम सुनील पाल ने अपने परिवार से संपर्क किया और बताया कि, वह सुरक्षित हैं, जिसके बाद उनकी पत्नी ने राहत की सांस ली.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार की शाम पाल की पत्नी ने सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंचकर मदद मांगी, क्योंकि वह बेहद चिंतित थीं और उन्हें यह आशंका हो रही थी कि उनके पति का अपहरण हो गया है. पत्नी द्वारा दर्ज कराई गयी इस शिकायत के बाद पुलिस और रिश्तेदारों ने मिलकर सुनील पाल की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान, पूरा घटनाक्रम एक रहस्य बनकर रह गया था, क्योंकि पाल का मोबाइल फोन भी बंद था और उन्हें ट्रैक करना पुलिस के लिए काफी मुश्किल हो गया था.
देर शाम सुनील पाल ने किया परिवार से संपर्क
पुलिस ने बताया कि इस संकटपूर्ण स्थिति में एक नया मोड़ तब आया जब सुनील पाल ने देर शाम अपने परिवार से संपर्क किया. उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को सूचित किया कि वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं और मंगलवार रात या बुधवार तड़के घर वापस लौट आएंगे. यह जानकारी मिलने के बाद उनकी पत्नी ने राहत की सांस ली और पुलिस ने भी राहत की खबर पाई.
अधिकारी ने बताया कि चूंकि पाल ने अपने परिवार से संपर्क कर लिया और वह घर लौटने वाले हैं, इसलिए उनकी पत्नी ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस ने यह भी कहा कि वे सुनील पाल से उनके घर लौटने पर पूछताछ करेंगे और यह जानने की कोशिश करेंगे कि वह लापता होने के दौरान कहां थे और क्या हुआ. हालांकि, फिलहाल उनकी सुरक्षा के बारे में कोई चिंता नहीं है.
Also Read: रिलीज से पहले पुष्पा 2 ने बनाया रिकॉर्ड, बनी सबसे महंगे टिकट वाली तेलुगू फिल्म…
कौन है सुनील पाल ?
साल 2005 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज जीतने के बाद सुनील पाल को देशभर में पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी छोटे-छोटे रोल किए, जिनमें हम तुम और हेरा फेरी जैसी फिल्मों का नाम शामिल है. वहीं साल 2010 में सुनील ने एक कॉमेडी फिल्म भावनाओं को समझो लिखी और निर्देशित भी की थी. इस फिल्म में कई प्रमुख कॉमेडी कलाकारों ने काम किया, जिनमें सिराज खान, जॉनी लीवर, राजू श्रीवास्तव, कपिल शर्मा, नवीन प्रभाकर, अहसान कुरैशी, सुदेश लहरी और अन्य कॉमेडी आर्टिस्ट शामिल थे. वही हाल ही में सुनील ने कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो को लेकर अपनी राय व्यक्त की थी. जिसमें उन्होंने शो में सुनील ग्रोवर के महिला के किरदार को पेश करने के तरीके की आलोचना की और इसे घटिया तथा अश्लील बताया था.