काशी में धोनी फैलाएंगे अपना कारोबार
देश की धार्मिक और सांस्कृतिक राजधानी कही जाने वाली काशी नगरी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है। केन्द्र के बाद प्रदेश की तमाम योजनाएं यहां पर चल रही है। निजी कंपनियों के बाद लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे महेन्द्र सिंह धोनी की नजर भी काशी पर टिक गयी है। धोनी खुद में एक बड़ा ब्रांड हैं और वह वाराणसी में क्रिकेट स्टेडिम, फिटनेस सेंटर, क्लब और क्रिकेट एकेडमी जैसी गतिविधियों की शुरुआत कर सकते हैं। धोनी की कारोबारी गतिविधियां देखने वाले अरुण पाण्डेय ने इसे लेकर एसएसबी ग्रुप से बात भी की है।
सूत्रों की माने तो धोनी की एक्सपर्ट टीम दिसंबर के दूसरे सप्ताह के बाद सर्वे के लिए काशी आ सकती है। इसके लिए जमीन एयरपोर्ट रोड स्थित हरहुआ (दासेपुर)श्रीसाई सिटी परियोजन के अंदर चिह्नित की गयी है। एक्सपर्ट टीम भौतिक सत्यापन के बाद इसकी रिपोर्ट धोनी को देगी।
Also Read : यूएसए की जॉब छोड़कर पाल ली बकरियां, कमा रहा है लाखों
दिल्ली में मुलाकात के बाद बनी सहमति
धोनी अपने ब्रांड सेवेन का प्रमोशन करने गुरुवार को नई दिल्ली आये थे। द्वारिका स्थित होटल आईटीसी वेलकम में शाम को एसएसबी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर राम गोपाल सिंह से मुलाकात के बाद इसकी रूपरेखा तैयार हुई। एसएसबी ग्रुप के प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए धोनी ने एक्सपर्ट टीम से सर्वे करने की बात कही। इससे पहले उनके ब्रांड को देखने वाले अरुण पाण्डेय के साथ धोनी के वसंत कुंज स्थित आवास पर बैठक में दूसरे बिन्दुओं पर चर्चा हुई थी।
पीएम आवास योजना से जुड़ी है एसएसबी
गौरतलब है कि एसएसबी ग्रुप काशी में प्रधानमंत्री आवास योजना से भी जुड़ रही है। नोडल एजेंसी वीडीए को प्रस्ताव देने के बाद कागजी खानपूर्ति अंतिम चरण में है। वीडीए वीसी पुलकित खरे खुद पीएम आवासीय योजना की मानीटरिंग कर रहे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री आवास योजना का काम इस ग्रुप को मिल चुका है। एमडी राम गोपाल सिंह ने स्वीकार किया कि रीयल स्टेट के कारोबार के संग एसएसबी अब धोनी से जुड़ने का पूरा प्रयास कर रही है। माना जा रहा है कि इससे ग्रुप को नाम तो मिलेगा साथ ही दूसरी एक्टिविटी में हिस्सेदारी बढ़ेगी। परियोजना मूर्त रूप लेती है तो मोदी की काशी में यह नयी उपलब्धि होगी।
साभार- अमृत प्रभात
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)