महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ: अब मेरिट से भरी जाएंगी 41 पाठ्यक्रमों की सीटें

तिथियां बढ़ाये जाने के बाद भी नही मिले अपेक्षित आवेदन

0

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के यूजी-पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए बुधवार को आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो गई. आवेदन के लिए तिथियां बढ़ाए जाने के बाद भी 64 में से 41 पाठ्यक्रमों के लिए दो गुने से कम आवेदन आए. इसलिए अब इन पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा नही कराई जाएगी. अब इन पाठ्यक्रमों की सीटे मेरिट के आधार पर भरी जाएंगी. जबकि 64 में से 23 पाठ्यक्रमों में ही प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी. अंतिम तिथि समाप्त होनके बाद विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुट गई है. अब काशी विद्यापीठ के 41 पाठ्यक्रमों में बिना प्रवेश परीक्षा के दाखिले होंगे. पिछले बुधवार को आवेदन पत्र जमा करने का अंतिम दिन था. इसके लिए जिले के साइबर कैफे पर छात्र-छात्राओं की भीड़ रही. बता दें कि इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई थी. बाद में यह तिथि बढ़ाई गई थी.

Also Read: सावन: जिगजैग बैरिकेडिंग से होकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मई माह के अंतिम सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही थी. आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून थी. समर्थ डैशबोर्ड की तकनीकी समस्याओं के कारण अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 जून की गई. इसके बावजूद कई पाठ्यक्रमों में अपेक्षित आवेदन नही आ सके. 28 जून तक करीब 13 हजार पंजीकरण हुए थे. आवेदन की स्थिति को देखते हुए कुलपति प्रो. एके त्यागी ने अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 जुलाई की. फिर भी आवेदकों की संख्या में बढ़ोत्तरी नही हुई. जानकारी के मुताबिक अब तक 28593 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराए हैं. इनमें से 21161 अभ्यर्थियों ने शुल्क का भुगतान किया है. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि जिन पाठ्यक्रमों आवेदन कम आए हैं अब वह सीटें मेरिट से भरी जाएंगी. दोगुने से ज्यादा आवेदन वाले पाठ्यक्रमों में 20 से 25 जुलाई के बीच प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारी चल रही है.

इन पाठ्यक्रमों की मेरिट से भरी जाएंगी सीटें

बी. ड्रामा                                            22
एमए हिंदी                                        165
एमए संस्कृत                                    165
एमए उर्दू 88
डिप्लोमा इन डांस (कथक)               22
एमए ड्रामा 22
बीएससी टेक्सटाइल एंड हैंडलूम     66
मास्टर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवेल मैनेजमेंट  66
एमलिब                                                 66
एमए दर्शनशास्त्र                                  99

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More