बड़ी खबर: सरकार ने किया पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान, सिर्फ जरूरी सेवाएं रहेंगी चालू !
कोरोना की दूसरी लहर ने फिर से सरकार और जनता को मुसीबत में डाल दिया है.
कोरोना वायरस पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था. युद्धस्तर पर देश में चल रहे टीकाकरण अभियान को और तेज करने की कवायद चल रही है. वहीं अब कोरोना की दूसरी लहर ने फिर से सरकार और जनता को मुसीबत में डाल दिया है. कोरोना की दूसरी लहर महाराष्ट्र, पंजाब, केरल के अलावा अन्य कई राज्यों में तेजी से बढ़ रही है. महाराष्ट्र के बीड जिले में लॉकडाउन (lockdown) का ऐलान किया गया है.
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों ने कमर कस ली है. केंद्र ने राज्यों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि, गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन कराया जाए और टेस्टिंग को उन राज्यों में फिर से अनिवार्य किया जाए जहां पर ज्यादा मामले आ रहे हैं.
महाराष्ट्र के बीड जिले में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान
इन सबके बीच महाराष्ट्र के बीड जिले में संपूर्ण लॉकडाउन (lockdown) का ऐलान कर दिया गया है. ये लॉकडाउन 26 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक रहेगा. प्रशासन ने आने वाले त्योहारों को देखते हुए ये फैसला लिया है. क्योंकि लगातार एक्टिव केस बढ़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- परमबीर द्वारा उठाया गया मुद्दा ‘गंभीर’ : सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट भेजा
अबतक 771 मामले डबल म्यूटेंट वेरिएंट के सामने आए
भारत में कोरोना वायरस के डबल म्यूटेंट वेरिएंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. केंद्र सरकार के मुताबिक, देश में अबतक 771 ऐसे मामले सामने आए हैं जो कोरोना के नए वेरिएंट से जुडे़ हैं. जिसमें से 736 यूके और 34 साउथ अफ्रीका के अलावा एक मामला ब्राजीलियन वेरिएंट का पाया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को लिखी चिट्ठी
कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को लेटर लिखकर स्थानीय स्तर पर सख्ती बढ़ाने के लिए कहा है. इसके लिए राज्य सरकारों को बाध्य नहीं किया गया है. वो इसपर विचार कर सकती हैं. क्योंकि आने वाले दिनों में कई त्योहार आने वाले हैं जिससे कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)