नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज महाराष्ट्र के कोल्हापुर के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण किया. इतना ही नहीं उन्होंने मूर्ति अनावरण के बाद सिंधुदुर्ग में शिवाजी महाराज की मूर्ति टूटने की घटना पर महायुति सरकार पर निशाना साधा.
नियत दिखती है छिपाई नहीं जा सकती…
कोल्हापुर में मूर्ति अनावरण के बाद जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नियत साफ़ दिखती है,वह छिपाई नहीं जा सकती है. उन्होंने मूर्ति बनाई और वह कुछ दिनों के बाद टूट गई. उनकी नियत सही नहीं थी इसलिए शिवाजी ने उनको संदेश दिया कि, आप मूर्ति बनाओगे तो शिवाजी की विचारधारा की रक्षा भी करनी पड़ेगी.
राहुल गांधी का महाराष्ट्र दौरा अहम्…
बता दें कि राहुल गांधी का महाराष्ट्र दौरा अहम् माना जा रहा है. क्योंकि महाराष्ट्र में आगामी दो से तीन महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. राहुल पिछड़ी जातियों को आरक्षण देने वाले शाहूजी महाराज की भूमि कोल्हापुर से महाराष्ट्र चुनाव के लिए प्रचार शुरू कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले उन्हें कोल्हारपुर में 4 अक्टूबर को आना था लेकिन उनके प्लेन में टेक्निकल दिक्कत आ जाने के चलते कल का दौरा उन्हें रद्द करना पड़ा था.
संविधान सम्मलेन में होंगें शामिल…
बता दें कि राहुल गांधी महाराष्ट में ‘संविधान सम्मेलन’ में शिरकत करेंगे. कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम में एक हजार से ज्यादा आमंत्रित लोग हिस्सा लेंगे, इसमें सभी धर्मावलंबियों के साथ-साथ विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि भी भाग ले रहे हैं.
14 साल बाद पहुंचे कोल्हापुर
गौरतलब है कि राहुल गांधी 14 साल बाद कोल्हापुर पहुंचे हैं. इससे पहले वह मार्च 2009 में शुगर फैक्ट्री के इवेंट में शामिल हुए थे. इसके अलावा वे छत्रपति शाहूजी महाराज को श्रद्धांजलि देंगे. राहुल पहले 4 अक्टूबर को कोल्हापुर आ रहे थे, लेकिन उनके प्लेन में टेक्निकल ईश्यू के चलते वे नहीं आ सके.
ALSO READ: लखनऊ में इंजीनियरिंग के छात्र ने की खुदखुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस…
शिवाजी पर दिया बड़ा बयान…
बता दें कि राहुल गांधी ने शिवाजी की मूर्ति पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज हम शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण कर रहे हैं. ये सिर्फ एक मूर्ति नहीं. मूर्ति जब बनाई जाती है जब हम किसी व्यक्ति की विचारधारा को, उनके कर्मों को दिल से समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि, शिवाजी महाराज जो पूरी जिंदगी जिसके लिए लड़े, हम उसके लिए लड़ें तो मूर्ति का कोई मतलब ही नहीं. जिस तरीके से ये जिए, शायद हम न कर पाएं.
ALSO READ: आधुनिक हथियारों की खरीद पर 96 करोड़ खर्च करेगी योगी सरकार, पुलिस होगी और सशक्त
कांग्रेस का गढ़ है कोल्हापुर…
बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में कोल्हापुर कांग्रेस को सबसे ज्यादा ताकत देने वाला जिला माना जाता है. बता दें कि अभी तक चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में चुनाव तारीखों का एलान नहीं किया है लेकिन कहा जा रहा है कि- कांग्रेस यहाँ 288 विधानसभा सीट में करीब 100 से 110 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.