भारतीय टीम के इन चार खिलाड़ियों को महाराष्ट्र सरकार करेगी विधानसभा में सम्मानित
नई दिल्ली: ICC मेंस टी-20 विश्वकप जीतकर स्वदेश लौटी भारतीय टीम में शामिल मुबंई के चार दिग्गज खिलाड़ियों को महाराष्ट्र सरकार विशेष रूप से विधानसभा में सम्मानित करेगी. इसके पूर्व स्वदेश पहुंची विश्व विजेता इंडियन टीम का भव्य स्वागत दिल्ली के बाद मुंबई में किया गया और उनके स्वागत के लिए विक्ट्री परेड का आयोजन भी किया गया.
विधानसभा परिसर में होगा सम्मान समारोह…
बता दें कि महाराष्ट्र राज्य विधानमंडल के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने गुरुवार को सदन में जानकारी दी थी कि टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट टीम में भाग लेने वाले मुंबई के चार खिलाड़ियों को आज महाराष्ट्र विधानसभा भवन परिसर में सम्मानित किया जाएगा. स्पीकर नार्वेकर के अनुसार शहर के इन खिलाड़ियों को शुक्रवार दोपहर सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए विधानसभा में एक समारोह का आयोजन किया गया है.
ये खिलाड़ी होंगे सम्मानित…
बता दें कि महाराष्ट्र विधान सभा परिषद् ने भारतीय टीम में शामिल मुंबई के जिन चार खिलाड़ियों का नाम शामिल किया है उसमें रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और शिवम् दुबे हैं. ये चारो खिलाड़ी भारत की टी-20 विश्व कप टीम का हिस्सा थे. एएनआई के अनुसार शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक ने गुरुवार को मुंबई के खिलाड़ियों को सम्मानित किए जाने के मामले को उठाया था जिसके बाद विधान मंडल के अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को न्यौता भेजने की बात कही थी.
17 साल बाद जीता टी-20 विश्वकप…
बता दें कि भारत ने करीब 11 साल बाद ICC ट्रॉफी जीती है. इसके पूर्व 2007 में पहली बार उसने टी- 20 विश्वकप जीता था और अब 17 साल बाद भारतीय टीम ने एक बार फिर टी-20 विश्वकप की ट्रॉफी जीती है. पहली बार भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 2007 में टी- 20 विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम की थी.
”बिग बॉस ओटीटी 3” से बाहर होते ही किया बड़ा खुलासा, बताया कौन होगा इस सीजन का विनर ?
BCCI ने की पैसों की बारिश…
गौरतलब है कि लंबे समय बाद टी20 विश्व कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी विजेता खिलाड़ियों के लिए खजाना खोल दिया तथा टीम को 125 करोड़ रुपये की इनामी राशि की घोषणा की . यह राशि खिलाड़ियों को कल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान प्रदान की गई.