Maharashtra: पूर्व सीएम का दावा, ” हम अपने दम में नहीं जीत रहे”

0

Maharashtra: महारष्ट्र का चुनाव जैसे- जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे- वैसे बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. अब तो ज्यादातर सीटों में उम्मीदवार का एलान हो गया है. इसके ऊपर प्रचार भी जोड़ों से चल रहा है. लेकिन इस समय सोशल मीडिया में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम का बयान चर्चा का का विषय बन गया है. उन्होंने कहा कि- बीजेपी अपने डीएम में सरकार नहीं बना रही है.

बयान की हर तरफ चर्चा…

बता दें कि NDTV कॉन्क्लेव में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, राज्य में बीजेपी अपने डीएम में सरकार नहीं बना रही है, लेकिन राज्य में वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. उन्होंने कहा कि, हम प्रदेश में सरकार बनाने जा रहे है जिसमें NCP अजीत गुट और शिवसेना शिंदे गुट शामिल है. मैं अनुमान लगाना पसंद नहीं करता हूँ लेकिन यह जरूर है कि सरकार हम बनाएंगे.

ALSO READ : पॉल्यूशन के लिए पटाखों पर दोष क्यों? … जानें क्या कहती है स्टडी….

महायुति में सबकुछ ठीक नहीं?..

देवेंद्र ने कहा कि महायुति में इस समय कुछ ठीक नहीं है. गठबंधन में अभी सीट शेयरिंग को लेकर बवाल चल रहा है. जिसके चलते कई BJP विधायक नाराज चल रहे है. उन्होंने कहा मुझे इस बार खुस इस बात का अफसोफ है कि पार्टी में काबिल नेताओं को टिकट नहीं मिल पता है लेकिन आप महागठबंधन में है तो सब को टिकट नहीं मिल पाता है. हम ऐसा नहीं कह सकते ही हमे दूसरी पार्टी का वोट चाहिए लेकिन हम टिकट नहीं दे सकते.

ALSO READ : Diwali 2024: बाजार हुए गुलजार…

इतने उम्मीदवारों का एलान…

बता दें कि अब तक दोनों दलों के गठबंधन में करीब – करीब सभी उम्मीदवारों का एलान हो चूका है. BJP में 146 , शिवसेना शिंदे गुट 65 और NCP अजीत गुट में 49 उम्मीदवारों का एलान हो गया है. वहीँ MVA में कांग्रेस ने 99 , शिवसेना उद्धव ने 84 और NCP शरद ने 76 उम्मीदवार उतरे दिए है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More