महाराष्ट्र पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पाए गए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। महामारी से संक्रमित होने का पता लगते ही उन्होंने खुद को आइसोलेट कर दिया है। महाराष्ट्र में मौजूदा नेता प्रतिपक्ष फडणवीस ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं लॉकडाउन के समय से प्रतिदिन काम करता आ रहा हूं, लेकिन अब लगता है कि भगवान चाहते हैं कि मैं कुछ समय के लिए रूककर थोड़ा ब्रेक लूं।”
उन्होंने बताया कि महामारी के संपर्क में आने के बाद वह आइसोलेशन में चले गए हैं और चिकित्सकों के सलाह मुताबिक सभी आवश्यक सावधानियां बरत रहे हैं।
उन्होंने यह भी सुझाया कि बीते दिनों उनके संपर्क में आए लोग अपना ख्याल रखें और सावधानी के तौर पर अपना कोविड-19 जांच कराए।
यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले पुलिसकर्मियों को बड़ा झटका, वेतन को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें: RJD Manifesto: दस लाख नौकरियों के वादे के साथ राजद ने जारी किया घोषणा पत्र
यह भी पढ़ें: महाष्टमी पर गुजरात को PM मोदी की सौगात, तीन बड़ी परियोजनाओं का किया उद्घाटन
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)