Maharashtra Election Result: नतीजे स्पष्ट होने के साथ शुरू हुई सीएम की बहस, जानें किस के सिर सजेगा ताज ?

0

Maharashtra Election Result : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे अब स्पष्ट होते नजर आ रहे हैं. महायुति गठबंधन, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना (शिंदे गुट) शामिल हैं, 150 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं, महाअघाड़ी गठबंधन, जिसमें उद्धव ठाकरे की शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी शामिल हैं, 100 सीटों का आंकड़ा भी नहीं छू पा रहा है. अब सवाल यह उठता है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर किसका कब्जा होगा? यह सवाल अहम है क्योंकि गृहमंत्री अमित शाह ने चुनाव से पहले कहा था कि, मुख्यमंत्री का चयन परिणामों के बाद किया जाएगा. इस बीच अटकलों का बाजार गर्म है, लेकिन बीजेपी के लिए यह सवाल उतना कठिन नहीं लगता…

बीजेपी की स्थिति मजबूत, देवेंद्र फडणवीस की दावेदारी

महायुति गठबंधन में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है. अभी तक के रुझानों के अनुसार, बीजेपी 86 सीटों पर आगे है, जबकि शिवसेना (शिंदे गुट) को 35 सीटें मिलती दिख रही हैं. महाअघाड़ी गठबंधन की स्थिति कमजोर है और चुनावी नतीजों से पहले बीजेपी मुख्यालय के बाहर देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के पोस्टर लगाए गए थे, जो यह संकेत दे रहे थे कि बीजेपी इस पद के लिए अपने फैसले में काफी हद तक स्पष्ट है.

देवेंद्र फडणवीस का नाम क्यों उभर कर सामने आया?

देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र की राजनीति में एक जाना-माना चेहरा हैं, वे पहले भी मुख्यमंत्री रह चुके हैं और पिछली महायुति सरकार में उपमुख्यमंत्री के तौर पर काम कर चुके हैं. उनके नेतृत्व में बीजेपी ने राज्य में मजबूत पकड़ बनाई है. उनका पिछला कार्यकाल इस बात का गवाह है कि वे तेज निर्णय लेने, पार्टी को मजबूती देने और विकास को प्राथमिकता देने वाले नेता हैं. महाराष्ट्र के किसानों के लिए कर्ज माफी योजना हो या मुंबई में मेट्रो प्रोजेक्ट्स की गति, फडणवीस का नाम हर मोर्चे पर उभरा है.

बीजेपी का दावा मजबूत, शिंदे गुट के लिए मुश्किलें

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि, मुख्यमंत्री का चयन चुनाव परिणाम के बाद किया जाएगा. हालांकि, मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह साफ है कि बीजेपी का दावा इस पद पर सबसे मजबूत है. शिवसेना (शिंदे गुट) के पास पर्याप्त संख्या बल नहीं है, जिससे वह मुख्यमंत्री पद की दावेदारी कर सके. ऐसे में बीजेपी के पास देवेंद्र फडणवीस के अलावा कोई अन्य मजबूत विकल्प नजर नहीं आ रहा है.

Also Read: यूपी उपचुनाव की मतगणना जारी, फिर चली बीजेपी की लहर, जानें किस सीट पर क्या है हाल ?

महाअघाड़ी के नेता उद्धव ठाकरे की स्थिति कमजोर

महाअघाड़ी गठबंधन के नेता उद्धव ठाकरे जो पहले मुख्यमंत्री रह चुके हैं, इस बार पिछड़ गए हैं. उनके गुट के पास न तो पर्याप्त सीटें हैं, न ही जनसमर्थन, जो उन्हें मुख्यमंत्री पद की दौड़ में खड़ा कर सके. यह हार शिवसेना (ठाकरे गुट) के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है. चुनाव परिणाम से पहले ठाकरे गुट द्वारा मुख्यमंत्री बनने के पोस्टर लगाए गए थे, लेकिन अब यह संभावना बेहद कम दिखती है.

आगे क्या होगा?

यदि रुझान परिणामों में बदलते हैं, तो देवेंद्र फडणवीस के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने की संभावना सबसे प्रबल नजर आती है. महाराष्ट्र की जनता ने महायुति पर अपना विश्वास जताया है और यह गठबंधन अब राज्य को स्थिरता और विकास की ओर ले जाने के लिए तैयार है. फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने की अटकलों पर मुहर लगने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि, उनकी नई सरकार राज्य की सामने आने वाली चुनौतियों का कैसे सामना करती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More