Maharashtra Election: NCP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की सूची, अजीत और भुजबल को टिकट
Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की लिए NCP (अजीत गुट ) ने आज 38 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में राज्य के उपमुख्यमंत्री और पार्टी के मुखिया अजीत पवार एक बार फिर अपनी परंपरागत सीट बारामती से है. इसके साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को येवला विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
NCP को मिल सकती है 50 से अधिक सीटें…
बता दें कि जैसे-जैसे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही ही वैसे-वैसे चुनाव रोमांचक होता जा रहा है. बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति में भाजपा, शिवसेना ( शिंदे गुट ) और NCP ( अजीत पवार ) शामिल हैं . वहीं कहा जा रहा है कि अभी तक तीनों के बीच सही से सीट बंटवारे की बात नहीं बनी है. उधर चर्चा है कि भाजपा 150 सीट पर चुनाव लड़ सकती है जबकि शिवसेना ( शिंदे गुट को 75 और NCP अजीत पवार को 55 सीट मिल सकती है.
ALSO READ : वाराणसी बना मातृ व शिशु देखभाल में अनुकरणीय मॉडल, मृत्यु दर में आई भारी कम
BJP ने जारी की है 99 उम्मीदवारों की सूची…
गौरतलब है कि अभी महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग की बात नहीं बनी है लेकिन उससे पहले ही भाजपा ने 99 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है. जबकि शिंदे ने 45 उम्मीदवारों और अजीत गुट ने 38 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. वर्तमान विधायकों की बात करें तो भाजपा के पास 102 एनसीपी के पास 40 और शिंदे के पास 38 विधायक हैं.
ALSO READ : हिन्दुस्तान समाचार पत्र के रिटायर पत्रकार महेंद्र शर्मा का निधन…
कांग्रेस के दो विधायकों को NCP से टिकट
इगतपुरी से हीरामन खोसकर और अमरावती शहर से सुलभा खोडके कांग्रेस के विधायक हैं, जिन्हें अजित पवार की एनसीपी से उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस इन दोनों विधायकों पर पहले ही निलंबन की कार्रवाई कर चुकी है. हालांकि, विधानसभा में इनके प्रोसेस अभी पेंडिंग है. 15 अक्टूबर को खोसकर ने एनसीपी जॉइन कर ली थी. वहीं, एक हफ्ते पहले कांग्रेस ने सुलभा खोडके को पार्टी से निकाला था क्योंकि विधान परिषद चुनाव में उन्होंने क्रॉस वोटिंग की थी.