हमारे नेतृत्व में बना गठबंधन देगा स्थिर सरकार : देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के आने के बाद भाजपा की सहयोगी पार्टी शिव सेना अब मुख्यमंत्री पद को लेकर दावे ठोक रही है।
बराबर की हिस्सेदारी मांग रही शिवसेना नेताओं के बयानों को खारिज करते हुए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपना रूख साफ किया।
उन्होंने कहा कि गठबंधन में उनकी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है और अगले पांच साल बीजेपी के नेतृत्व में ही सरकार चलेगी।
राज्य में एक स्थिर सरकार-
फडणवीस ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाला गठबंधन राज्य में एक स्थिर सरकार देगा।
सरकार बनाने की प्रक्रिया दिवाली के बाद शुरू होगी।
उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी, शिवसेना, आरपीआई, आरएसपी, शिव संग्राम वाले गठबंधन को बहुमत दिया है और फैसले का सम्मान होगा।
किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए।
बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी-
फडणवीस ने कहा कि फैसले के अनुसार बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है।
आगे उन्होंने कहा कि हम दिवाली के बाद विधायक दल का नेता चुनेंगे।
इसके बाद नई सरकार का गठन होगा।
फडणवीस ने कहा, ‘बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार मजबूत और स्थिर सरकार देगी।’
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव : महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन के साफ संकेत
यह भी पढ़ें: ऐतिहासिक हार की ओर बढ़ रही विपक्षी पार्टियां : देवेंद्र फडणवीस