Maharashtra: शरद पवार को बड़ा झटका..!
स्पीकर ने अजित गुट को बताया असली एनसीपी, दिया ये तर्क
Maharashtra: महाराष्ट्र में एनसीपी विधायकों की अयोग्यता मामले में शरद पवार को बड़ा झटका लगा है. विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने अपना फैसला सुना दिया है. जिसमें उन्होंने अजित पवार गुट को ही असली एनसीपी करार दिया है. राहुल नार्वेकर ने अपने फैसले में कहा कि निर्विवाद रूप से अजित पवार के पास 41 विधायकों का बहुमत है. इसलिए राजनीतिक दल को विधायकों की संख्या से परिभाषित किया जा सकता है. ऐसे में मेरा मानना है कि अजित पवार गुट ही असली राजनीतिक पार्टी है.
फैसला सुनाते हुए स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा, “शरद पवार गुट की यह दलील खारिज की जा रही है कि विधायी बहुमत के आधार पर मामले का फैसला नहीं किया जा सकता. अजित पवार के पास 41 विधायकों का बहुमत है. यह निर्विवाद है. मेरा मानना है कि वास्तविक राजनीतिक दल को विधायक दल के बहुमत से परिभाषित किया जा सकता है. अजित पवार के पास विधायी बहुमत है. मेरा मानना है कि अजित पवार ही असली राजनीतिक पार्टी हैं.”
राहुल नार्वेकर ने सुनाया बड़ा फैसला
एनसीपी के विधायकों की अयोग्यता के मामले में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने गुरुवार (15 फरवरी) को अपना फैसला सुनाया. जिसमें उन्होंने सभी MLA को योग्य ठहरा दिया. इसके साथ ही अयोग्य के मामले से जुड़ी सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया. इसके साथ ही अजित पवार गुट को असली एनसीपी घोषित किया. जिसके पीछे उन्होंने विधायकों के संख्या बल का तर्क दिया, जो अजित पवार के पास ज्यादा है.
Also Read: Horoscope 16 February 2024: मिथुन, तुला औऱ कुंभ राशि वालों को मिलेगा शशि योग का लाभ
अजित और शरद पवार में कौन है योग्य ?
स्पीकर राहुल नार्वेकर ने फैसला सुनाने से पहले कहा कि “मुझे यह तय करना है कि वास्तविक राजनीतिक दल कौन है. इसके साथ ही यह भी बताना है कि दोनों गुट (अजित और शरद पवार) में से कौन अयोग्य है.” इस दौरान स्पीकर ने कहा कि शिवसेना एससी मामला एनसीपी मामले में मिसाल बनेगा.
बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने भी 6 फरवरी को अजित गुट को ही असली एनसीपी करार दिया था. चुनाव आयोग ने अजित गुट को एनसीपी का नाम और चुनाव चिन्ह इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी.