ये अफसर काम कराने के बदले मांगता था बिरयानी, गिरफ्तार
घूस के तौर पर मोटी रकम की मांग करने वाले अफसरों का तो आपने बहुत सुना होगा। महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक अफसर ने घूस में बिरयानी की मांग की है।
कैश के साथ मटन बिरयानी भी मांग ली
दरअसल मामला अहमदनगर जिले की कोपारगांव तहसील का है, जहां सुरेगांव मंडल के अधिकारी उल्हास यशवंत कावड़े (57 वर्ष) ने रिश्वत के रूप में कैश के साथ मटन बिरयानी भी मांग ली। शिकायत के बाद पहुंचे नासिक ऐंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के अफसरों ने यशवंत कावड़े को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि काम पूरा करने के एवज में कावड़े ने 15 हजार रुपये कैश के साथ दो किलोग्राम मटन बिरयानी की मांग की।
Also Read : जम्मू-कश्मीर : सेना के अगवा जवान की हत्या
पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने कोपारगांव में एक प्लॉट खरीदा था। राजस्व पुस्तिका (7-12 दस्तावेज) में वह अपने नाम के अलावा मां और भाई का नाम भी जुड़वाना चाहता था। इस काम को पूरा करने के लिए कावड़े ने उससे कैश और मटन बिरयानी उपलब्ध कराने को कहा।
तहसील दफ्तर के आस-पास गुप्त रूप से लगाए गए
शिकायतकर्ता ने कावड़े को एक हजार रुपये तत्काल दे दिए। वहीं, बाकी रकम माहेगांव देशमुख गांव के तहसील ऑफिस में दी जानी थी। मुखबिर से मिली जानकारी के बाद एसीबी के अफसर तहसील दफ्तर के आस-पास गुप्त रूप से लगाए गए।
जब शिकायतकर्ता बाकी 14 हजार रुपये देने के लिए कावड़े के पास पहुंचा, तो इसी दौरान एसीबी के अफसर दफ्तर में घुस गए और कावड़े को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। कोपारगांव तालुका पुलिस ने आरोपी कावड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण कानून (ऐंटी करप्शन ऐक्ट) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)