महराजगंज: बारिश न होने से परेशान महिलाओं ने BJP MLA को कीचड़ से नहलाया
भीषण गर्मी और उमस झेल रहे यूपी वालों को मानसून की बारिश का अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. गर्मी से बेहाल लोगों ने बारिश के लिए कहीं-कहीं पर टोटका करना भी शुरू कर दिया है. ऐसे ही यूपी के महराजगंज में लोगों ने बीजेपी विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष को कीचड़ से नहलाने का टोटका किया.
दरअसल, बारिश न होने से परेशान महिलाओं ने इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए बीजेपी विधायक जय मंगल कन्नौजिया और नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल को कीचड़ से नहला दिया. महिलाओं ने बीजेपी विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष के पास जाकर बकायदा अनुरोध किया कि वे खुद को कीचड़ से नहलाने दें.
इस अनुरोध को दोनों जनप्रतिनिधियों ने स्वीकार कर लिया. इसके बाद महिलाओं ने दोनों को कीचड़ से नहला दिया. कीचड़ डालने आईं महिलाओं ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि इलाके के गणमान्य और प्रमुख लोगों को कीचड़ से नहलाने से इंद्रदेव प्रसन्न होते हैं. इससे खूब बारिश होती है.
महिलाओं ने इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए गीत भी गाए. उन्होंने कहा कि बारिश न होने से सब परेशान हैं. यदि अब भी बारिश नहीं हुई तो धान की फसल पूरी तरह चौपट हो जाएगी.
उधर, बीजेपी विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा ‘गर्मी से लोग परेशान हैं. कीचड़ से नहला देने से इंद्र देव की प्रसन्नता को लेकर पुरानी मान्यता और परम्परा है. इसी का पालन किया गया है.’
नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कन्नौजिया ने कहा ‘बारिश फसलों को बचाने के लिए बहुत जरूरी है. बारिश को लेकर बहुत पहले से कीचड़ से नहलाने वाली मान्यता और परम्परा चली आ रही है.’
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में बारिश न होने से परेशान महिलाओं ने #BJP विधायक जयमंगल कन्नौजिया और नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल को कीचड़ से नहलाया. ये मान्यता है कि ऐसा करने से इंद्र देव खुश होंगे और बरसात होगी. विधायक का कहना है कि ये यहां कि परंपरा है. @KanojiyaJai pic.twitter.com/fVsgvrtWBy
— Nitesh Ojha (@niteshojha786) July 13, 2022