अब इन रुटों पर भी दौड़ेगी महाराजा ट्रेन

0

भारतीय रेल की सबसे शानदार और लग्जरी ट्रेनों में शुमार महाराजा एक्सप्रेस अब दो नए रुटों पर भी चलने वाली है। महाराजा एक्सप्रेस जैसा कि नाम से ही मालूम होता है ट्रेन ऐशो-आराम से परिपूर्ण होगी। दो अन्य रुटों पर इसको चलाने का मकसद ये है कि इन रुटों पर पर्यटन स्थलों के होने से फायदा हो सकता है।

मालूम हो कि ये ट्रेन इन रुटों पर अलग-अलग नामों से दौड़ेगी। जिसमें से एक का नाम ‘सदर्न सजर्न’ दक्षिणी और दूसरे का नाम ‘सदर्न जेवेल्स’ रखा गया है। खास बात ये है कि ‘सदर्न सजर्न’ गोवा, हम्पी, मैसूर, एनारकुलम, त्रिवेंद्रम को कवर करेगी वहीं ‘सदर्न जेवेल्स’ चेट्टिनाद, महाबलीपुरम जैसे राज्यों में लेकर जाएगी। इन दो नई यात्राओं की नियमित शुरुआत इस साल सितंबर 2017 से शुरू होगी। घरेलू यात्रियों को ध्यान में रखते हुए इसी साल गर्मी के मौसम के दौरान जून-जुलाई से इस ट्रेन को चलाने की योजना बनाई गई है।

रेलवे ने इस नये ट्रिप को शुरू करने के लिए न सिर्फ प्रमोशनल कार्यक्रम बनाया है, बल्कि घरेलू यात्रियों को लुभाने के लिए किराये में छूट जैसी आकर्षक योजना भी तैयार की है। रेलवे, यात्री को एक एडल्ट टिकट खरीदने के बदले ग्राहकों को एक साझा टिकट मुफ्त में देगी। इतना ही नहीं, ग्राहक अपने सीट और केबिन को भी अपग्रेड कर सकते है।

‘सदर्न सजर्न’ मॉनसून स्पेशल में मुंबई से 24 जून 2017 से शुरू होगी और गोवा, हम्पी, मैसूर, कोचिन होते हुए त्रिवेंद्रम में रूक जाएगी। इसके अलावा, सदर्न जेवेल्स 1 जुलाई 2017 को त्रिवेंद्रम से चलेगी और 8 दिन की यात्रा में वापस लौट आएगी।

Also read : आम लोगों के लिए सस्ती नहीं साबित होने जा रही ‘उड़ान’

बता दें कि ‘सदर्न सजर्न’ की रेगुलर ट्रिप 9 सितंबर 2017 से मुंबई से और सदर्न जेवेल्स त्रिवेंद्रम से 16 सितंबर से शुरू होगी। इस यात्रा के दौरान यात्रियों को दार्शनिक स्थलों, स्मारकों के अलावा, पारंपरिक सांस्कृतिक प्रदर्शनों का आनंद लेने का भी मौका मिलेगा।

महाराजा एक्स्प्रेस साल 2010 से भारतीय रेल द्वारा चलाई जाने वाली एक लग्जरी ट्रेन है। यह ट्रेन 2012 के बाद से लीडिंग लग्जरी ट्रेन ऑफ द वर्ल्ड अवॉर्ड से नवाजी जा रही है। इस ट्रेन में 23 डिब्बे हैं, जिसमें रहने के लिए 43 शानदार केबिन हैं।

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More