‘अर्धकुंभ’ की तैयारियों में नहीं होगी पैसे की कोई कमी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि से बुधवार को मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्धकुंभ की तैयारियों के लिए बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी।

महंत नरेंद्र गिरि ने मुख्यमंत्री से इलाहाबाद में 2019 में लगने वाले अर्धकुंभ मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा की, जिस पर मुख्यमंत्री ने मंहत को आश्वस्त किया और कहा कि अर्धकुंभ की तैयारियों के लिए बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी। जल्द से जल्द बजट अवमुक्त किया जाएगा।

Also read : मामा को मिली ‘नदी नायक’ की उपाधि

महंत नरेंद्र गिरि ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अखाड़ों के लिए स्थाई निर्माण को भी मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि संस्कृत स्कूलों में खाली पड़े पदों को जल्द भरा जाएगा। महंत के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने जल्द ही इलाहाबाद आकर अखाड़ों के साथ बैठक करने और जरूरी कार्रवाई शुरू कराने की बात कही है।

 (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)