महामना महोत्सव 2024: सेवाज्ञ संस्थानम् द्वारा आयोजित हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
वाराणसी: सेवाज्ञ संस्थानम् के तत्वावधान में आयोजित “महामना महोत्सव 2024” के अंतिम दिवस पर गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज में एक विशेष प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में महामना मदन मोहन मालवीय जी के जीवन और उनके योगदान से संबंधित सवाल पूछे गए.
मालवीय जीवन के लिए प्रेरणा का स्रोत
“महामना मदन मोहन मालवीय जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों को उनके आदर्शों और मूल्यों को अपनाने की दिशा में प्रेरित करती हैं. डॉ. नीति जायसवाल (प्रधानाचार्या) ने कहा,”शिक्षा केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं होनी चाहिए. यह प्रतियोगिता छात्रों को ज्ञान और चरित्र निर्माण के लिए प्रोत्साहित करती है.अभिनव भट्ट ने कहा की “सेवाज्ञ संस्थानम् छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजन करता रहेगा. यह महोत्सव शिक्षा, संस्कृति और खेल के क्षेत्रों में नई ऊंचाइयों को छूने का एक मंच प्रदान करता है.
ALSO READ : आज से पैदा बच्चे होंगे Generation Beta … जानें क्या होता है यह…
4 जनवरी का होगा समापन…
महामना महोत्सव 2024 का समापन समारोह 4 जनवरी 2025 को स्वतंत्रता भवन, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित होगा. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा और सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे.
ALSO READ : मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, अब खाद में मिलेगी ज्यादा सब्सिडी
25 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक चलने वाले इस महोत्सव के अंतर्गत 7 विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन वाराणसी के विभिन्न विद्यालयों में किया गया. इसका उद्देश्य छात्रों में शिक्षा, संस्कृति, और खेल के प्रति रुचि उत्पन्न करना और उन्हें सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित करना है. संस्थान इस महोत्सव के माध्यम से समाज में शिक्षा और सांस्कृतिक चेतना के प्रसार का कार्य करता रहेगा.