महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं के लिए गाइड की भूमिका में रहेगी पर्यटक पुलिस, सुरक्षा का खींच रहे खाका

0

महाकुंभ 2025: वाराणसी कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने आगामी महाकुंभ-2025 के दौरान जिले में सुरक्षा, यातायात व अन्य व्यवस्था के संबंध में किये जा रहे तैयारियों की समीक्षा करते हुए, आवश्यक निर्देश दिये हैं. कहा कि आगामी महाकुंभ-2025 के मद्देनजर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हाने पाए, सुगम यातायात, भीड़ प्रबन्धन, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के लिए योजना बनाकर समय से क्रियान्वयन किया जाये. महाकुंभ-2025 में काशी में 10 करोड़ श्रद्धालुओं/पर्यटकों के आने की सम्भावना है. ऐसे में पर्यटक पुलिस श्रद्धालुओं के लिए गाइड का कार्य करेगी.

होल्डिंग एरिया चिह्नित करने के निर्देश

सीपी ने कहा कि जगह- जगह होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे, ताकि वहां वाहनों को आसानी से खड़ा कराया जा सके. मंदिर में कर्मियों को अच्छे व्यवहार का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रत्येक रूट पर 05-05 किमी की दूरी पर पुलिस चौकियां खुलेंगी, जिसमें श्रद्धालुओं की मदद के लिये महिला व पुरूष सिपाही तैनात होंगे. पेयजल, First Aid Box, सामान्य मेडिसिन व अन्य सुविधा उपलब्ध रहेंगी. महाकुम्भ के दौरान अफवाहों पर विशेष निगरानी किये जाने हेतु सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टिगत रखते हुए, अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर, आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.रेलवे स्टेशनों, मंदिरों, बस स्टेशन आदि महत्पवूर्ण स्थालों पर “खोयापाया केन्द्र” स्थापित किये जायेंगे. महिलाओं, बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए विशेष सुऱक्षा प्रबन्ध होंगे.

Also Read: वाराणसी: सबको जोड़ने की ताकत रखती है भारतीयता और सनातनः सीएम योगी

सीपी ने की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा रविवार को कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में आगामी महाकुम्भ-2024 के दौरान जनपद वाराणसी में सुरक्षा, यातायात व अन्य व्यवस्था के संबंध में किये जा रहे तौयारियों की समीक्षा की गई. समीक्षा गोष्ठी में कमिश्नरेट वाराणसी में नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने-अपने स्तर से किये जा रहे तैयारियों के संबंध जानकारी लेते हुए सीपी द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये. उक्त समीक्षा गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस चन्नप्पा सहित समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More