MahaKumbh 2025: आजमगढ़ के टेरा कोटा बोतलों में साधु संतों को मिलेगा गंगा जल

0

महाकुंभ में इस बार टेरो कोटा के बोतलों में गंगा जल मिलेगा. इसके लिए यूपी के आजमगढ़ के निजामाबाद कस्बे के हस्त शिल्प कलाकारों को आर्डर मिला है. यहां के ब्लैक पॉटरी को अब पूरे देश में पहचान मिल चुक है. उनके द्वारा टेरा कोटा के बर्तन भी बनाए जा रहे हैं. ब्लैक पॉटरी के बाद अब टेरा कोटा भी हस्त शिल्प कलाकारों की आमदनी का जरिया बन गया है. इसके तहत अब महाकुंभ में उनके द्वारा निर्मित टेरा कोटा की बोतलों में साधु-संतों को गंगा जल प्रदान किया जाएगा. इसके लिए हस्तशिल्प कलाकारों को 1000 बोतलों का ऑर्डर मिला है.

ओडीओपी के तहत हस्त शिल्प कलाकर कर रहे निर्माण

निजामाबाद कस्बे में एक जिला एक उत्पाद के द्वारा चयनित ब्लैक पॉटरी सीएफसी कॉमन फैसिलिटी सेंटर का निर्माण कराया गया है. इस कॉमन फैसिलिटी सेंटर में सैकड़ों की संख्या में हस्तशिल्प कलाकार सुबह से लेकर शाम तक मिट्टी के बर्तन की कलाकृति को बनाने का काम करते हैं.

प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में इस वर्ष भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय द्वारा महाकुंभ में प्रत्येक साधु संतों को और मेले में आने वाले सम्मानित लोगों को शुद्ध गंगाजल भेंट करने के लिए निजामाबाद के राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हस्तशिल्प कलाकार सोहित कुमार प्रजापति को 1000 बोतल का ऑर्डर मिला है.
कुंभ में तत्काल ऑर्डर मिलने से निजामाबाद के हस्तशिल्प कलाकारों के चेहरे खिल गए हैं. साधु-संतों के पास निजामाबाद की मिट्टी की तैयार की गई पानी की बोतल पहुंचेगी. उसमें गंगाजल भरकर जूट के बैग में रखकर हर कैंप तक उसे पहुंचाया जाएगा.

ALSO READ : BHU में फूंका कुलपति का पुतला, सुरक्षाकर्मियों से धक्कामुक्की

कुंभ में भेजने की तैयारी…

निजामाबाद के हस्तशिल्प कलाकार राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सोहित कुमार प्रजापति ने इसका ऑर्डर लिया और उसे निजामाबाद के कॉमन फैसिलिटी सेंटर के डायरेक्टर संजय यादव से बातचीत कर तत्काल तैयार करने के लिए भट्टी लगाई. कॉमन फैसिलिटी सेंटर में तैयार कर स्टील का ढक्कन लगाकर उसे तैयार कर कुंभ में भेजने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. इसको लेकर निजामाबाद के हस्तशिल्प कलाकारों में काफी खुशी व्याप्त है.

ALSO READ: मकर संक्रांति के पहले ही फिजा में तैरने लगी गजक की खुशबू, जानें इस बार क्या है खास

डायरेक्टर संजय यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओडीआओपी योजना के तहत कॉमन फैसिलिटी सेंटर बनने से इस तरह के आर्डर को पूरा करने में हस्तशिल्प कलाकारों को काफी सुविधा मिल रही है. आगे जो भी ऑर्डर मिलेगा उसे तत्काल पूरा कर कुंभ तक पहुंचाया जाएगा. इस आर्डर को हस्तशिल्प कलाकार रामनवमी प्रजापति, सुरेंद्र प्रजापति, बलिराम प्रजापति, सरिता प्रजापति, रामजतन प्रजापति, आराधना प्रजापति, विमल प्रजापति, उर्मिला प्रजापति ने तैयार किया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More