Mahakumbh 2025: संगम में “निषादराज क्रूज”, पीएम मोदी करेंगे यात्रा…

0

MahaKumbh 2025: महारकुम्भ 2025 की तैयारियों के बीच पीएम मोदी 13 दिसंबर को संगम नगरी प्रयागराज जाएंगे, जहाँ पर पीएम मोदी महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेंगे. इस दौरे पर पीएम मोदी का मुख्य आकर्षण संगम नगरी में ” निषादराज क्रूज ” होगा जिसमें वह यात्रा करेंगे. जो पहली बार प्रयागराज पहुंचेगा. यह क्रूज वाराणसी से प्रयागराज आ रहा है. बता दें कि इसे IWAI के तहत संचालित किया जा रहा है.

इन सुविधाओं से लैस है क्रूज…

बता दें कि ” निषादराज” क्रूज पूरी तरह से बिजली से संचालित और पूरी तरह से प्रदूषण रहित है. इस क्रूज में 100 लोग यात्रा कर सकते हैं. यात्रियों के लिए इस क्रूज में एयर कंडीशनर, स्वादिष्ट भोजन और संगम के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल लाइव दिखने के लिए LED स्क्रीन उपलब्ध है.

ALSO READ : WTC Point Table: भारत टॉप पर, पर्थ टेस्ट जीतकर हासिल किया स्थान…

5 दिसंबर को पहुंचेगा क्रूज…

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी अपने संगम नगरी प्रवास के दौरान संगम में स्नान करेंगे, गंगा आरती में शामिल होंगे और प्रयागराज के प्राचीन हनुमान मंदिर और अक्षयवट का दर्शन करेंगे. इसके अतिरिक्त पीएम मोदी श्रंगवेरपुर में भगवान राम और निषादराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और उसके बाद ” निषादराज क्रूज” में यात्रा करेंगे. क्रूज को प्रयागराज लाने के लिए मेला प्राधिकरण और कशी प्रशासन लगातार बातचीत कर रहे हैं. फिलहाल यह क्रूज सीतामढ़ी तक पहुँच चुका है.

ALSO READ : वाराणसी: यूपी कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनने में समय नहीं लगेगा- मुख्यमंत्री

पर्यावरण सुरक्षा निर्मित है ” निषादराज क्रूज “…

बता दें कि” निषादराज क्रूज” को पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रख कर डिज़ाइन किया गया है. यह क्रूज न केवल यात्रा को सुविधाजनक और आरामदायक बनाता है बल्कि यात्रिओं को गंगा नदी की पवित्रता और प्रयागराज की धार्मिल महत्व को जोड़ता है. महाकुंभ के दौरान यह मेले का अररक्षण का केंद्र रहेगा. सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के चलते SPG का विशेष दस्ता भी तैनात रहेगा. प्रयागराज पहुँचाने के लिए क्रूज के हर संभव प्रयास किए जा रहे है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More