क्या है ‘डोम सिटी’ जिसे बताया जा रहा आध्यात्म और लग्जरी का संगम
Mahakumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुम्भ 2025 के लिए भव्य तैयारियां की जा रही है. इसी क्रम में महाकुम्भ नगरी में एक ‘ डोम सिटी’ का निर्माण किया गया है जो भारत की पहली डोम सिटी कही जा रही है जहां आध्यात्म और लग्जरी का संगम देखने को मिलेगा.
क्या है इस सिटी में खास…
बता दें कि इस सिटी में 44 बुलेटप्रूफ और फायरप्रूफ पारदर्शी डोम बनाए गए हैं. खास बात यह है कि इस पारदर्शी डोम की छत रिमोट से ऑपरेट होती है, जिसमें आप रात में आसमान में चमकते तारों का नजारा ले सकते है. हर डोम को खूबसूरती से सजाया गया है, जिसमें आधुनिकता और आध्यात्मिकता का अनूठा मेल नजर आता है.
क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी ?
हर डोम में अटैच्ड टॉयलेट और बाथरूम है. ओपन एयर स्पेस, जहां से गंगा और महाकुंभ की गतिविधियों के दर्शन होंगे. साथ ही यज्ञशाला, मंदिर संग योग करने की जगह है. रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम और भव्य आरती है. डोम सिटी में रुकने वालों को कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी जैसे पिकअप, ड्रॉप, एसी वाले कमरे, किंग साइज बेड आदि इसमें होंगी.
ALSO READ : भारत और इंग्लंड के बीच दो सीरीज का ऐलान…
एक रात का किराया एक लाख रुपये…
गौरतलब है कि इस डोम सिटी में रुकने का अनुभव किसी फाइव-स्टार होटल से भी ज्यादा खास है. यहां ठहरने का किराया स्नान पर्व के दिनों में 1,11,000 रुपये प्रति रात है, जबकि अन्य दिनों में 81,000 रुपये है. इसके साथ ही वुडन कॉटेज का किराया 41,000 से 61,000 रुपये तक है.
ALSO READ : HMPV Virus Impact: शेयर मार्केट क्रैश, निवेशकों को भारी नुकसान
भारत में इग्लू का अनुभव…
आपको बता दें कि भारत के डोम सिटी का कांसेप्ट बर्फीले देशों के इग्लू से प्रेरित है. हालांकि, भारत में यह पहली बार इतनी भव्यता के साथ लाया गया है. हर डोम 15 फीट ऊंचाई पर बनाया गया है, जिससे हर तरफ का बेहतरीन नजारा देखने को मिलता है. इसे गोलाकार आकार में फाइबर की सीट से तैयार किया गया है. जबरदस्त ठंड से बचाने में यह काफी कारगर साबित होता है. भारत चुनिंदा हिल स्टेशन पर इक्का-दुक्का डोम बनाए गए हैं. प्रयागराज महाकुंभ में एक साथ 44 डोम और उनके साथ तकरीबन पौने दो सौ वुडन कॉटेज की अलग सिटी बसाई जा रही है.