महादेव बेटिंग ऐप के सरगना सौरभ चंद्राकर दुबई से गिरफ्तार …

0

महादेव सट्टा ऐप का सरगना सौरभ चंद्राकर को दुबई से गिरफ्तार किया गया है. सौरभ चंद्राकर छत्तीसगढ़ के भिलाई का मूल निवासी है. इस पर ईडी के अनुरोध पर इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया. यूएई सरकार ने भारत सरकार और सीबीआई को सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी की सूचना दी है. सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी की खबर के बाद प्रत्यर्पण प्रक्रिया तेज हो गई है और उसे जल्द ही भारत लाने की योजना बनाई जा रही है. जानकारी के अनुसार, अगले दस दिनों में महावेद बैटिंग ऐप का मास्टरमाइंड भारत लाया जा सकता है.

2023 हुई थी इस ऐप की गतिविधियों की जानकारी

महादेव सट्टा ऐप का सरगना सौरभ चंद्राकर दुबई से इस ऐप का संचालन करता था और दिसंबर 2023 में यूएई में इसके जरिए की जा रही गतिविधियों के बारें में जानकारी मिली थी, जिसके बाद इस ऐप के सरगना सौरभ चंद्राकर को गिरफ्तार किया गया है. ईडी के एक्शन पर सौरभ चंद्राकर को 2023 में दुबई पुलिस ने डिटेन किया था. ईडी के सूत्रों से जानकारी मिली है कि, अब लगभग सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं और अगले दस दिनों में उसे भारत भेजा जाएगा.

Also Read: Amazon/ Flipkart Sale: स्मार्टफोन, TV और दो पहिया वाहन पर भारी छूट, देखें डिटेल

क्या है महादेव सट्टा ऐप ?

महादेव बुक एक सट्टेबाजी का ऐप था जो दुबई से चलाया जाता था. लोगों को सट्टेबाजी करके पैसे कमाने का लालच दिया जाता था, जिससे अधिक नए यूजर्स मिलते थे. इस ऐप पर पैसे लगाने के लिए कई गेम हैं. EOW (Economic Offences Wing) ने पेश की गई चार्जशीट के अनुसार, Divine betting application से हर महीने 450 करोड़ रुपये कमाए गए हैं. महादेव सट्टा ऐप से जुड़े मामले में अभिनेता साहिल खान भी गिरफ्तार किया गया था.

इस एप्लिकेशन ने कई गैरकानूनी कार्यों को अंजाम दिया, इसके बाद से काफी विवादों में रहा है. केंद्र सरकार ने पिछले साल छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान इस ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था. यह यूजर्स को कई खेलों पर सट्टा लगाने का प्लेटफॉर्म प्रदान करता है, आरोप है कि इस ऐप पर लोग क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस और फुटबॉल खेलों पर सट्टा लगाते थे और मनी लॉंड्रिंग करते थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More