दिल्ली में महारैली, विपक्षी नेताओं ने भारी हुंकार
नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियां अपने-अपने तरीकों से चुनाव प्रचार के अभियान में लगी हुई हैं. इसी बीच आज एक बार फिर विपक्षी दलों के I.N.D.I.A अलायंस द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान में एक मेगा रैली का आयोजन किया गया है. इसमें विपक्षी दलों के कई प्रमुख नेता शामिल हुए हैं. इतना ही नहीं इस बार की महारैली को विपक्षी गठबंधन ने ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ नाम दिया है. खास बात यह है कि इस बार केजरीवाल की जगह उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल शामिल होंगीं.
महारैली में ये नेता शामिल होंगे
बता दें कि रामलीला के मैदान में आज की महारैली में विपक्ष के सभी दलों के नेता शामिल होंगे. इस रैली में सोनिया गांधी , एम खड़गे , राहुल गांधी , शरद पवार , उद्धव ठाकरे , आदित्य ठाकरे , अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, डेरेक ओ ब्रायन , टी शिवा, फारूक अब्दुल्ला, चंपई सोरेन , कल्पना सोरेन , सीताराम येचुरी , डी राजा , दीपंकर भट्टाचार्य , जी देवराजन मौजूद होंगे.
व्यक्ति विशेष की रैली नहीं-
गौरतलब है कि पहले कहा जा रहा था कि यह रैली दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में की जा रही है लेकिन ऐसा नहीं है. इसी बीच कांग्रेस के नेता जयराम नरेश ने कहा कि यह कोई व्यक्ति विशेष की रैली नहीं है इसलिए इसे ” लोकतंत्र बचाव” रैली का नाम दिया गया है. यह किसी एक डीके ली रैली नहीं है जिसमे विपक्ष के सभी घातक दल शामिल होंगे.
सुनीता केजरीवाल हुईं शामिल…
आम आदमी पार्टी ने आधिकारिक रूप से बता दिया है कि रामलीला मैदान की रैली में सुनीता केजरीवाल शामिल होगी. इतना ही नहीं रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पोस्टर भी लगे हैं. रामलीला ग्राउंड और आस पास का इलाका आप और कांग्रेस दोनों पार्टियों के पोस्टर से अटा पड़ा हैं. रैली को सुनीता केजरीवाल ने सम्बोधित भी किया.
काशी विश्वनाथ धाम में बड़ा हादसा टला, करंट से चार को लगा झटका
दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
इस बीच, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच मध्य दिल्ली के कुछ हिस्सों और इसकी ओर जाने वाली सड़कों पर व्यापक प्रतिबंध लगा दिया है. इसे लेकर जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, बाराखंभा रोड, मिंटो रोड, जेएलएन मार्ग, डीडीयू मार्ग और दिल्ली गेट जैसे प्रमुख सड़कों और क्षेत्रों पर यातायात प्रतिबंधित किया जा सकता है. वहीं आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डे की ओर जाने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि, वे पर्याप्त समय रखते हुए सावधानीपूर्वक अपनी यात्रा की योजना बनाएं.