माफिया मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या, जेलकर्मी सस्पेंड
बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या से आज पूरे उत्तर प्रदेश में हड़कम्प मच गया। जिसके चलते विभाग में भी सख्ती दिखाते हुए लापरवाही दिखने वाले चार जेल कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही इस मामले में जेल अधीक्षक और जेलर को भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। आज पूर्व बसपा विधायक लोकेश दीक्षित से रंगदारी मांगने के आरोप में बागपत कोर्ट में मुन्ना बजरंगी की पेशी होनी थी। कल ही झांसी जेल से बागपत लाया गया था।
उत्तर प्रदेश में मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद एडीजी जेल चंद्र प्रकाश ने सख्ती दिखाते हुए तत्काल प्रभाव से जेल अधीक्षक, जेलर समेत चार अन्य जेल कर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया। फ़िलहाल इस हत्या के बाद न सिर्फ बागपत जेल बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में हड़कम्प मच गया है। मुन्ना बजरंगी की हत्या ने एक बाद फिर विभाग को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।
Also Read : इस माह होगा सबसे लंबा चंद्रग्रहण, इन राशियों के लिए अशुभ
आपको बता दें कि मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने 10 दिन पहले ही प्रेस वार्ता कर बजरंगी की हत्या की आशंका जताई थी। सीमा ने कहा था कि झांसी जेल में बंद माफिया मुन्ना बजरंगी का एनकाउंटर करने का षंड्यंत्र रचा जा रहा है।
बजरंगी को खाने में जहर देने की कोशिश
एसटीएफ में तैनात एक अधिकारी के इशारे पर ऐसा हो रहा है। इस अफसर के कहने पर ही जेल में बजरंगी को खाने में जहर देने की कोशिश तक की गई। इसके अलावा उन्होंने ढाई साल पहले विकासनगर में पुष्पजीत सिंह व गोमतीनगर में हुए तारिक हत्याकांड में शामिल शूटरों को सत्ता व पुलिस अधिकारियों का संरक्षण मिलने का आरोप भी मढ़ा था।
सीएम ने दिए जांच के आदेश
मुन्ना बजरंगी हत्या मामले में सूबे के सीएम योगी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए है । उन्होंने कहा कि जेलकर्मी को संस्पेंड किया जा चुका है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)