गौरक्षा के नाम पर तीन लोगों को जमकर पीटा, पूर्व CM बोले – ‘आगे-आगे देख होता है क्या’
मध्य प्रदेश के सिवनी में संदिग्ध गौरक्षकों ने गौमांस रखने के आरोप तीन लोगों की जमकर पिटाई की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
सोशल मीडिया पर इस घटना का कथित वीडियो शेयर हो रहा है। वीडियो में पांच आरोपी दो लोगों को पीटते हुए दिख रहे हैं।
इस मामले पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध गौरक्षकों के इस समूह ने पीड़ितों में से ही एक को उनके साथ वाली महिला को चप्पल से पीटने पर मजबूर किया।
पुलिस ने बताया कि इन तीन लोगों की पिटाई हुई है उन्हें गौमांस रखने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में गौमांस की बिक्री पर प्रतिबंध है।
इस मामले की नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने जमकर आलोचना की है। पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दो लोगों को पीटने वाले संदिग्ध गौरक्षकों के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार तेजी से कार्रवाई करेगी।
Horrified to see cow vigilantes thrash an innocent muslim with such impunity in MP. Hope @OfficeOfKNath takes swift action against these goons. https://t.co/2R78X0iy8M
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) May 25, 2019
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह तो केवल शुरुआत है। उन्होंने 18वीं शताब्दी के शायर मीर तकी मीर को उद्धृत करते हुए लिखा, ‘इब्तिदा-ए-इश्क है रोता है क्या, आगे-आगे देख होता है क्या।’
Ibtedaae ishq hai rota hai kya
Aage Aage dekhiye hota hai kya. https://t.co/HRjrZp66K7— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 25, 2019
यह भी पढ़ें: …इसलिए सड़क पर उतरते है गौ रक्षक : रामदेव
यह भी पढ़ें: कॉमन सिविल कोड लागू होने तक चार बच्चे पैदा करें: हिन्दू धर्म गुरु
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)